1) ग्लेन मैक्सवेल - ग्लेन मैक्सवेल जब पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे तो एक अलग बल्लेबाज थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने पर उनका अंदाज ही बदल दिया। पिछले सीजन यूएई में एक भी छक्का ना लगा पाने वाले मैक्सवेल चेन्नई में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए नजर आए। मैक्सवेल ने 28 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों के सहारे 38 रन बनाये। आज अगर उनसे गेंदबाजी करायी जाती तो वह अपने योगदान को और बड़ा कर सकते थे।
2) एबी डीविलियर्स- पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स ने आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अपने जुड़ाव की 10 साल की सालगिराह को यादगार बनाया। उन्हें बल्लेबाजी क्रम में आज नीचे उतारा गया। डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रन में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। वह दूसरा रन लेने के चक्कर में अंतिम ओवर में रनाउट हो गए नहीं तो टीम को जीत वही दिलाते और अपनी आरसीबी से अपनी डेब्यू की सालगिराह को और यादगार बनाते।