IPL 2021 में एनरिच ने 4 बार फेंकी है 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद
गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (12:48 IST)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे ने IPL 2021 में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 4 गेंदें फेंकी है। रफ्तार में उनका मुकाबला कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है। उन्होंने कल सनराइजर्स से हुए मुकाबले में ऐसी एक और गेंद फेंकी जिसकी रफ्तार 151 प्रति घंटे थी।
यही नहीं अब तक वह आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक 8 तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे ने सिर्फ रफ्तार के मामले में ही कल सनराइजर्स हैदराबाद से हुए मैच में अपना सिक्का जमाया बल्कि 2 विकेट लेकर भी हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया।
उन्होने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए। खतरनाक ओपनर डेविड वॉर्नर को उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया और केदान जाधव को 3 रनों पर पगबाधा आउट किया। इस प्रदर्शन के कारण उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।
Anrich Nortje was impressive with the ball and won the Man of the Match award as @DelhiCapitals beat #SRH
साल 2020 में बनाया था आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों में डेल स्टेन, कैसिगो रबाडा और जोफ्रा आर्चर का ही नाम लिया जाता रहा था लेकिन सत्र 2020 में एक नया नाम एनरिच नॉर्त्जे का भी शामिल हो गया था। डेल स्टेन 154.40, रबाडा 154.23 और 153.91 और जोफ्रा 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं।
2020 सीजन में राजस्थान रॉयल्स से हुए मैच के बाद एनरिच नॉर्त्जे ने जोस बटलर को लगातार दो गेंदे डाली जिसकी गति 156.22 और 155.21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दर्ज हुई। एनरिच नोर्त्जे ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 22 विकेट लिए थे। सर्वाधिक विकेट लेने वालों की फहरिस्त में वह चौथे स्थान पर थे।
जीता था दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रिकेटर का पुरुस्कार
वर्चुअल रूप से आयोजित क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका 2020-21 पुरस्कार समारोह में नॉर्त्जे को दक्षिण अफ्रीका का पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था।
नॉर्त्जे ने इस समारोह में चार पुरस्कार जीते। उनके नाम टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और दक्षिण अफ्रीका फैन्स प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार भी आया। पुरुष श्रेणी में दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार को उन्होंने बल्लेबाज एडेन मार्कराम के साथ साझा किया था।