एलिमिनेटर: बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (19:01 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।एलिमिनेटर के इस मैच में बैंगलोर तीसरी और कोलकाता चौथी टीम है।एलिमिनेटर मुकाबला होने की वजह से दोनों ही टीमों ने अपने अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है।
हेड टु हेड मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता बैंगलोर पर भारी है। कोलकाता ने 15 तो बैंगलोर ने 13 मैच जीते हैं। इसके अलावा आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में कोलकाता ने बैंगलोर को 9 विकेट से बड़ी मात दी थी। इस कारण मनौवैज्ञानिक लाभ कोलकाता के पास होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।