क्रिस मॉरिस की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को नौ विकेट पर 133 रन पर रोक दिया।मॉरिस ने चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके जबकि जयदेव उनदकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजूर रहमान को एक-एक सफलता मिली।