लक्ष्य बड़ा नहीं था इसलिए चेन्नई को कोई परेशानी नहीं हुई। सैम करेन ने विजयी चौका मारकर मैच समाप्त किया। करन पांच रन बनाकर और डू प्लेसिस 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का सही फैसला किया। दीपक चाहर ने अपने शुरूआती घातक स्पैल में पंजाब के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। पंजाब ने अपने पांच विकेट मात्र 26 रन तक गंवा दिए थे। यह तो भला हो शाहरुख़ खान का जिन्होंने 36 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। शाहरुख़ आखिरी ओवर में सैम करेन का शिकार बने। उस समय पंजाब का स्कोर 101 रन था।