दिल्ली ने टॉस जीता और मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (14:54 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 14 के 46वें मैच में शनिवार को टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

दिल्ली और मुंबई दोनों ने टीम में एक बदलाव किया है। दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ ने वापसी की और ललित यादव को बाहर बैठाया गया है, जबकि मुंबई की एकादश में चतुर लेग स्पिनर राहुल चहर की जगह पर जयंत यादव को शामिल किया गया है।

 Toss Update from Sharjah @DelhiCapitals have elected to bowl against @mipaltan. #VIVOIPL #MIvDC

Follow the match  https://t.co/Kqs548PStW pic.twitter.com/ERJAloH0vF

— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
दिल्ली की टीम 11 मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है लेकिन शीर्ष दो टीमों में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे अपने शेष तीन मैचों में मात्र एक जीत की जरूरत है। पिछली बार की फाइनलिस्ट दिल्ली अपने इस लक्ष्य को मुंबई के खिलाफ ही पूरा करना चाहेगी ताकि बचे दो मैचों में अगर-मगर की कोई गुंजाइश न रहे।

Pre-match catch-ups, starring @ImRo45, @SDhawan25 & @ajinkyarahane88  #VIVOIPL | #MIvDC | @mipaltan | @DelhiCapitals pic.twitter.com/e7eI7loH42

— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
दूसरी तरफ मुंबई 11 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ में जाने के लिए मुंबई को अपने बचे शेष तीनों मैच जीतने की जरूरत है। दिल्ली के खिलाफ हार से उसका समीकरण गड़बड़ा सकता है। पांच बार की चैंपियन मुंबई हर हाल में दिल्ली को हराना चाहेगी ताकि वह प्लेऑफ में अपनी दावेदारी को अभी से मजबूती दे सके।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरन हेत्मायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्त्जे, अावेश खान।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टरनाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी