कार्तिक त्यागी के पिता हैं किसान, बेटे के करियर के लिए बेचनी पड़ी थी जमीन
बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (12:26 IST)
कार्तिक त्यागी अचानक से क्रिकेट जगत में एक जाना माना नाम बन गया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 रन बचाने वाले कार्तिक त्यागी का जन्म हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में 8 नवम्बर 2001 को हुआ था।
उनके पिता एक किसान हैं उनकी पिता की मानें तो कार्तिक बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। उनके गांव में कार्तिक की प्रतिभा को तराशने की कोई सुविधा नहीं थी इस कारण उनके पिता उनको मेरठ में लेकर गए। वहां कार्तिक की ट्रेनिंग सीवीपीएस क्रिकेट अकादमी और भामाशाह पार्क में हुई।
लगातार किया अच्छा प्रदर्शन
कार्तिक त्यागी ने अंडर-14 यूपी, अंडर-16 यूपी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी, वीनू मॉकड़ ट्रॉफी, कूच विहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और फिर रणजी ट्रॉफी तक पहुंचे।रणजी ट्रॉफी तक पहुंचने तक सब कुछ सही था लेकिन इसके बाद उनके जीवन में एक परेशानी आयी।
One was terrific with the bat while the other bowled a sensational last over to pull off a special win. In conversation with @mahipallomror36 and @tyagiktk - by @NishadPaiVaidya
साल 2017-8 के दौरान रणजी ट्रॉफी में उनको चोट लग गई। इस चोट ने उनको एक नहीं पूरे 11 महीने परेशान रखा। कार्तिक के इलाज के लिए उन्हें लगातार दिल्ली ले जाना पड़ता था और इसमें उनके पिता के काफी पैसे खर्च हो गए थे। आखिर में आने जाने और इलाज के पैसे भी नहीं बचे थे तो उन्होंने जमीन बेचकर अपने बेटे का करियर बचाने का निर्णय लिया।
अंडर 19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ आए सुर्खियों में
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में भारत ने सेमीफाइनल लीग में प्रवेश किया, इसका बहुत सारा श्रेय 19 साल के तेज गेंदबाज कार्तिक को दिया जाना चाहिए, जिन्होंने 8 ओवर में महज 24 रन की कीमत पर 4 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। भारत ने यह क्वार्टर फाइनल मैच 74 रन से जीता।
पहला विकेट शून्य पर खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कार्तिक के कहर ने हड़कंप मचा दिया था । कार्तिक ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान मैकेंजी हार्वे को पगबाधा आउट कर दिया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर केवल 4 रन था। ओवर की पांचवी गेंद पर कार्तिक ने लाचलन हरने को जिस प्रकार बोल्ड मारा, वह देखते ही बनता था। मैच के तीसरे ओवर में कार्तिक की तीसरी गेंद पर ओलिवर डेविस यशस्वी यादव को कैच थमा बैठे। 2.3 ओवर में ही 17 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बने भारत के नेट बोलर
ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि साल 2020 के अंत में हुए एतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कार्तिक त्यागी भारतीय टीम के साथ नेट बोलर के तौर पर जुड़े थे। वहां पर उन्होंने गुड़ लेंग्थ गेंदे लगातार डालना सीखा।
IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने महज 1.30 करोड़ रुपए में खरीदकर दांव लगाया था। पिछले सीजन में उन्होंने 10 मुकाबलों में 9 विकेट लेकर खुद की महत्ता साबित की। कल हुए मैच में तो उन्होंने कमाल कर दिया और आखिरी ओवर में 2 विकेट और 4 रन बचाकर राजस्थान को बहुत ही महत्वपूर्ण जीत दिला दी। कार्तिक को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। (वेबदुनिया डेस्क)