DCVSKKR: दिल्ली की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा केकेआर के बल्लेबाजों को

बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (14:45 IST)
अहमदाबाद। विजयी लय बरकरार रखने के लिए बेताब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाजों की गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स की दमदार गेंदबाजी के सामने कड़ी परीक्षा होगी। केकेआर शुरू से बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से परेशान है। उसके प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक 6 मैचों में केवल 89 रन बनाए हैं।

ALSO READ: आईपीएल में रुकेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और खेलते रहेंगे
 
केकेआर का गेंदबाजी विभाग विशेषकर स्पिनर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे हैं लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी उसे काफी नुकसान पहुंचा रही है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 124 रन के आसान लक्ष्य के सामने केकेआर का शीर्ष क्रम बिखर गया और उसका स्कोर 3 विकेट पर 17 रन हो गया। इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने जिम्मेदारी संभाली और टीम का 4 मैच से चला आ रहा हार का क्रम तोड़ा।
 
दिल्ली कैपिटल्स के पास शिखर धवन (265 रन), पृथ्वी सॉव, स्टीव स्मिथ और कप्तान ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं और इनकी बराबरी करने लिए केकेआर के बल्लेबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। मोर्गन को इसके लिए सबसे पहले गिल की फार्म के बारे में सोचना होगा जिन्होंने अब तक 15, 33, 21, 0, 11 और 9 रन बनाए है। ऐसे में गिल को मध्यक्रम में भेजकर राहुल त्रिपाठी के साथ सुनील नारायण को पारी का आगाज करने के लिए भेजना गलत फैसला नहीं होगा। दिग्गज सुनील गावस्कर भी ऐसा सुझाव दे चुके हैं।

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर एलिमिनिटेर में जीती
 
दिल्ली को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 92 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। शिमरोन हेटमायर और पंत ने अर्द्धशतक जमाकर स्थिति संभाली लेकिन आखिरी गेंद तक चले रोमांच में दिल्ली को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में हेटमायर और आंद्रे रसेल के बीच भी मुकाबला देखने को मिल सकता है।
 
रसेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 गेंदों पर 54 रन बनाए थे लेकिन इसके अलावा वे अपना जलवा दिखाने में असफल रहे हैं।  रविचंद्रन अश्विन के हट जाने के बावजूद दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत है तथा ईशांतशर्मा, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, अनुभवी अमित मिश्रा और अक्षर पटेल के सामने केकेआर के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।

ALSO READ: आईपीएल : डेविड हसी ने किया शुभमन का समर्थन, बोले- सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में होंगे शामिल...
 
टीमें इस प्रकार हैं- दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शम्स मुलानी, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम. सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी