IPL 2021:कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी

बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (18:59 IST)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आज के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

दोनो ही टीमों ने एक एक बदलाव किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शाकिब अल हसन को ड्रॉप कर सुनील नारायण को शामिल किया है और चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो को ड्रॉप कर लुंगी एन्गिडी को शामिल किया है।

पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता को 38 रन से हरा दिया था, जबकि इससे पिछले मैच में कोलकाता को मुंबई इंडियंस से 10 रन से पराजय मिली थी। वहीं सीएसके अपने पिछले दो मुकाबले क्रमश: छह विकेट और 45 रन से जीत कर आ रही है।

#KKR have won the toss and they will bowl first against #CSK.

Follow the game here - https://t.co/37BCFLnlqR #KKRvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/OUtk4wYV4x

— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
टीमें इस प्रकार हैं :

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती
 
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, लुंगी एनगिडी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन,मोइन अली।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी