माही ने कहा फैंस से, 'कहा था ना हम करेंगे वापसी देखो आ गए प्लेऑफ में' (वीडियो)
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (12:11 IST)
शारजाह: चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि इस बार का प्रदर्शन अधिक मायने रखता है क्योंकि पिछले साल टीम पहली बार इस मुकाम पर पहुंचने में नाकाम रही थी।
चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। उसके 11 मैचों में 18 अंक हो गए हैं। धोनी ने मैच के बाद कहा, यह (प्लेऑफ में पहुंचना) बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछली बार मैच के बाद मैंने कहा था कि हम मजबूत वापसी करना चाहते है। हमें उससे सबक मिला था। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पूरा श्रेय जाता है।
सनराइजर्स पर जीत का श्रेय उन्होंने गेंदबाजों को दिया जिन्होंने विरोधी टीम को सात विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए। धोनी ने कहा, यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर गेंद अधिक टर्न ले रही हो या रुककर आ रही हो। गेंदबाजों ने अपनी गति और लेंथ में अच्छी तरह से बदलाव किया। मैच से पहले मैंने यही बात की थी और उन्होंने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया।
सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत के बाद न केवल चेन्नई सुपर किंग्स पहले पायदान पर पहुंच गई है बल्कि प्लेऑफ में क्वालिफाय करने वाली पहली टीम भी बन गई है।तीन बार की आईपीएल चैम्पियन टीम के अब 11 मैचों में नौ जीत के बाद 18 अंक है और प्लेआफ में पहुंचने वाली वह पहली टीम है। पिछले साल चेन्नई की टीम पहली बार प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी थी।
साल 2020 में सिर्फ 6 मैच जीत पायी थी चेन्नई सुपर किंग्स
साल 2020 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स 14 में से सिर्फ 6 मैच जीतकर 12 अंक बटोर पायी थी। इसमें से भी 3 जीत आखिरी के 3 मैचों में मिली थी। इस हिसाब से देखा जाए तो संयुक्त अरब अमीरात में चेन्नई की टीम लगातार 8 मैच जीत चुकी है। पहली बार प्लेऑफ में क्वालिफाय ना कर पाने के कारण धोनी ने अपने फैंस को कहा था कि वह अगले सत्र में वापसी करेंगे जो वादा उन्होंने निभा दिया।
आने वाले मैचों में थोड़ी बहुत बैंट स्ट्रेंग्थ आजमाएंगे पर नहीं होंगे ज्यादा बदलाव- स्टीफन फ्लेमिंग
आईपीएल प्लेआफ में जल्दी जगह पक्की करने से चेन्नई सुपर किंग्स को अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन का मौका मिल गया है लेकिन मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ तौर पर कहा कि टीम प्रबंधन बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं करेगा।
फ्लेमिंग ने कहा , मैं लय को लेकर ज्यादा बात नहीं करता। हमें कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार का बेहतर प्रबंधन करना होगा। हमारे पास एक दिन है और फिर अबुधाबी जाना है। फिर एक दिन है और मैच। ऐसे में हम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं लेकिन ज्यादा प्रयोग नहीं होंगे।
फ्लेमिंग ने कहा कि उन्होंने आखिरी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया जिससें इस सत्र में मजबूती से वापसी का आत्मविश्वास मिला।
फ्लेमिंग ने कहा , आखिर में हमने लगातार चार मैच जीते। टूर्नामेंट के पहले हाफ में काफी गलतियां हुई थी। हमारा फॉर्म खराब था और आत्मविश्वास गिरा हुआ था लेकिन जिस तरह से आखिरी मैच खेले, हमें भरोसा हुआ कि फिर मजबूती से लौटेंगे।
उन्होंने कहा , हमने आत्ममंथन किया। भले ही हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन हम सेमीफाइनल में पहुंचने से एक जीत से ही चूक गए। इसके बावजूद हमने सकारात्मक माहौल बनाये रखा और यह सुनिश्चित किया कि कोई अस्पष्टता नहीं हो।
बल्लेबाजों ने दम दिखाया होता तो नतीजा अलग होता- विलियमसन
सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यदि उनके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली होती और अच्छे रन बनाए होते तो परिणाम भिन्न होता। विलियमसन ने कहा, हमने पर्याप्त रन नहीं बनाये थे। इसके बावजूद हमने कड़ी टक्कर दी। पावरप्ले के आखिर में हमारा स्कोर 40 रन के करीब था। निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की मदद से हम थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे।
उन्होंने कहा, हमें देखना होगा कि मैच कैसे जीतने है। चेन्नई ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन आखिर में हम 10-15 रन पीछे रह गए। फिर से हमारे नाम पर जीत दर्ज नहीं हो पाई। जोश हेजलवुड ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
गेंदबाजी से खुश दिखे हैदराबाद के कोच
सनराइजर्स के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।उन्होंने कहा , सबसे अच्छी बात यह है कि गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाये रखा । लगातार हार के बीच इस तरह के हालात में घुटने टेक देना आसान होता है । गेंदबाजों को पूरा श्रेय जाता है जिन्होंने हार नहीं मानी । यह सकारात्मक संकेत है।