इस बार ट्रेंट बोल्ट के दो साथी भी मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में खरीद लिए। पहले तो तेज गेंदबाज एड्म मिलने को फ्रैंचाइजी ने 3.2 करोड़ में खरीदा। इससे पहले मिल्ने ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से साल 2017 में 4 मैच खेले थे और उसमें 3 विकेट निकाले थे। इस बार वह मुंबई के लिए खेलेंगे हालांकि इस बार उनको अंतिम ग्यारह में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
आईपीएल 2021 में बोल्ट का दूसरा साथी जिम्मी नीशम खरीदा गया। आईपीएल 2020 में जिम्मी नीशम पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे। साल 2014 में नीशम ने 4 मैच दिल्ली की ओर से खेले फिर कोलकाता में चले गए थे। साल 2020 में उनकी वापसी फीकी रही और गेंद और बल्ले से वह कुछ खास नहीं कर पाए। नीशम को उनके 50 लाख के बेस प्राइस में मुंबई इंडियन्स ने खरीद लिया।