बेलिस ने रविवार को मैच के बाद कहा, “ हमें बस यह महसूस हुआ कि फिट होकर मैच खेलने के लिए केन को थोड़ा अतिरिक्त समय चाहिए और उन्हें नेट्स में भी थोड़ा और समय चाहिए। यकीनन अगर वह टीम में हाेते तो जॉनी बेयरस्टो की जगह पर खेलते, लेकिन हम इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं, क्योंकि जॉनी हाल ही में भारत में उसी के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट में जिस फॉर्म में थे, उन्होंने उसी को जारी रखा है। टूर्नामेंट के आगे बढ़ते ही केन का टीम में शामिल होना स्वाभाविक है। ”
कोच ने भले ही बेयरस्टो का चार नंबर पर खेलना जारी रहने की पुष्टि करने से इनकार कर दिया हो, लेकिन उन्होंने इस अंग्रेज बल्लेबाज में किसी भी नंबर और किसी भी परिस्थिति में खेलने की क्षमता को स्वीकारा है। गत कुछ वर्षों में सनराइजर्स हैदराबाद और इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बेयरस्टो ने टी-20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए मध्य क्रम में भी एक अच्छे बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। बेलिस ने यह भी कहा कि वह पिछले सीजन में शानदार करने वाले खिलाड़ियों को मौका देना जारी रखेंगे, क्योंकि उन्होंने टीम की किस्मत बदलने में मदद की थी और प्लेऑफ में जाने तक काफी धमाल मचाया था।