मुंबई में मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़े हार्दिक, क्रुणाल और सूर्यकुमार

सोमवार, 29 मार्च 2021 (13:17 IST)
मुंबई:भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या, उनके भाई क्रुणाल और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नौ अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़ गये।
 
ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल थे। भारत ने रविवार को पुणे में तीसरे और अंतिम वनडे में सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी।मुंबई इंडियन्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन तीनों का मुंबई पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया है।
 
क्रुणाल ने इस श्रृंखला में वनडे में पदार्पण किया लेकिन सूर्यकुमार को तीनों मैचों में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। सूर्यकुमार ने इससे पहले टी20 श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
 
मौजूदा चैंपियन मुंबई की टीम नौ अप्रैल को चेन्नई में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

गौरतलब है कि इंग्लैंड से हुई वनडे सीरीज क्रुणाल और हार्दिक पांड्या के लिए काफी विशेष रही है। पहले वनडे में क्रुणाल ने डेब्यू का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। क्रुणाल ने 26 गेंदो में 50 रन बनाए इससे पहले जे मोरिस ने साल 1990 में 37 गेंदो में अपने 50 रन पूरे किए थे। क्रुणाल ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए थे।
 
भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले अर्धशतक को अपने दिवंगत पिता हिमांशु को समर्पित किया था। पांड्या बंधुओं क्रुणाल और हार्दिक के पिता हिमांशु का गत 16 जनवरी को निधन हो गया था। 
 
अंतिम वनडे में हार्दिक पांड्या ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने बल्ला आसमान की ओर दिखाया मानो अपने 50 रन वह अपने दिवंगत पिता को समर्पित करना चाह रहे हों। उन्होंने टीम के लिए अति महत्वपूर्ण 49वां ओवर भी डाला, जिसमें 2 कैच छूटे नहीं तो उस ही ओवर में मैच खत्म हो जाता।
 
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सभी फैंस की नजरें सूर्यकुमार यादव के डेब्यू पर थी लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहे और वनडे सीरीज में उनका मौका नहीं मिला। हालांकि टी-20 सीरीज में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। चौथे टी-20 में उन्होंने  31 गेंदो में 57 रनों का पारी खेल फैंस का दिल जीता था।
 
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 40 की औसत से 480 रन बनाए थे। उन्होंने अपने बल्ले से कई अहम मौके पर मुंबई की जीत सुनिश्चित की थी। सूर्यकुमार एक फिनिशर की भूमिका में आईपीएल 2020 में उभरे थे। इस बार भी गत चैंपियन मुंबई उनसे इस ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी