6 ओवर में 14 रन 3 विकेट, राजस्थान के खिलाफ ही हैदराबाद ने तोड़ा राजस्थान का अनचाहा रिकॉर्ड

बुधवार, 30 मार्च 2022 (14:45 IST)
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने लगातार विकेट खोए और रन भी नहीं बनाए। नतीजा यह हुआ कि जहा पॉवरप्ले (6 ओवर) में उसको सबसे ज्यादा रन बटोरने चाहिए थे वहां विकेट भी गंवाए और रन भी नहीं बनाए।

दिलचस्प बात यह है कि पॉवरप्ले में ऐसा प्रदर्शन करके हैदराबाद ने राजस्थान का ही अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह पॉवरप्ले का सबसे घटिया प्रदर्शन था। इससे पहले राजस्थान ने साल 2009 में बैंगलोर के खिलाफ केपटाउन में खेले गए मैच में इतने ही रनों पर 2 विकेट गंवाए थे। इसके अलावा पॉवरप्ले में टॉप 5 सबसे घटिया प्रदर्शन में चेन्नई का नाम भी 3 बार शुमार हैं। देखें यह टेबल
Koo App
Lowest Powerplay scores in #IPL 14/3 SRH vs RR Pune 2022 **** 14/2 RR vs RCB Cape Town 2009 15/2 CSK vs KKR Kolkata 2011 16/1 CSK vs DC Raipur 2015 16/1 CSK vs RCB Chennai 2019 #SRHvsRR #TATAIPL #IPLONKOO #IPL2022
 
अभिलाष Avilash  (@sportingavilash) 30 Mar 2022
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को 61 रन से हराया

नये खिलाड़ियों से सजी आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की।

राजस्थान ने खेल के हर विभाग में सनराइजर्स को बौना साबित किया। कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 27 गेंद में 55 रन बनाये जिसकी मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 210 रन बनाये। जवाब में सनराइजर्स के तीन बल्लेबाज नौ रन पर और चार बल्लेबाज 29 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। केन विलियमसन (2) की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

उसके लिये एडेन मार्कराम ने नाबाद 57 और वाशिंगटन सुंदर ने 14 गेंद में 40 रन बनाये। विलियमसन का शानदार कैच देवदत्त पडिक्कल ने लपका जबकि राहुल त्रिपाठी खाता खोले बिना प्रसिद्ध कृष्णा का दूसरा शिकार हुए। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने निकोलस पूरन (0) को पगबाधा आउट किया।

युजवेंद्र चहल ने अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद के विकेट लेकर सनराइजर्स की हालत और खस्ता कर दी। इसके बाद टीम की वापसी का कोई मौका नहीं बचा था।

इससे पहले रॉयल्स के लिये सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने तीसरे विकेट के लिये 41 गेंद में 73 रन बनाये जिसमें पडिक्कल ने 29 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन जोड़े।

सैमसन ने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाये। वहीं आखिरी ओवरों में शिमरोन हेटमायेर ने सिर्फ 13 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर रॉयल्स को 200 रन के पार पहुंचाया।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को उस समय जीवनदान मिला जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था चूंकि गेंद नोबॉल थी। बटलर (35) और यशस्वी जायसवाल (20) ने 58 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरूआत दी। बटलर ने उमरान मलिक को चौथे ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाये और इस ओवर में 21 रन बने।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इसके बाद वाशिंगटन सुंदर को एक एक छक्का लगाया। रॉयल्स के पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बन गए।जायसवाल सातवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर एडेन मार्कराम को कैच देकर लौटे। वहीं बटलर नौवें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे।

सैमसन ने आते ही अपने तेवर जाहिर कर दिये और शुरूआत चौके छक्के से की। उन्होंने सनराइजर्स के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। वहीं पडिक्कल ने भी 12वें ओवर में टी नटराजन को छक्का जड़कर अपने हाथ खोले। सैमसन ने सुंदर को 16वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाये।

सनराइजर्स ने पडिक्कल और सैमसन के विकेट एक के बाद एक ले लिये लेकिन हेटमायेर ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। आखिरी दस ओवर में रॉयल्स ने 123 रन बनाये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी