टॉप 3 के बाद दिल्ली के खिलाफ बिखरी चेन्नई की पारी, धोनी ने जैसे तैसे पहुंचाया 200 पार
रविवार, 8 मई 2022 (21:24 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे की एक और शतकीय साझेदारी का फायदा उठाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 208 रनों का विशाल स्कोर बना लिया। हालांकि अंत में चेन्नई ने गुच्छों में विकेट दिए लेकिन धोनी की छोटी लेकिन तेज पारी ने चेन्नई को 200 पार लगा दिया।
डेवोन कॉन्वे (87) अपने शतक के करीब पहुंचकर चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और साथी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड (41) के साथ 110 रन की ओपनिंग साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को उसके ओपनरों ने शानदार शतकीय शुरुआत दी। गायकवाड 33 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। कॉन्वे ने फिर शिवम दुबे के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े । कॉन्वे 49 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों के सहारे 87 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। शिवम दुबे 19 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 31 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र आठ गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 21 रन बनाइये और चेन्नई को चौथी बार 200 के पार पहुंचाया। अम्बाती रायुडू पांच और मोईन अली नौ रन बनाकर आउट हुए। रोबिन उथप्पा का तो खाता भी नहीं खुला।दिल्ली की तरफ से एनरिक नोर्त्जे ने 42 रन पर तीन और खलील ने 28 रन पर दो विकेट लिए।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार की शाम को डीवाई पाटिल में खेले जाने वाला मुक़ाबला तय समयानुसार हुआ। दिल्ली के दल के हुए कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आए हैं।
इससे पहले दिन में दिल्ली का एक और सदस्य कोविड-19 पॉज़िटिव पाया गया था, जहां दल के सभी सदस्यों को ताज़ा आरटीपीसीआर टेस्ट से गुज़रना पड़ा था और आईपीएल प्रबंधन ने अगले नोटिस तक सभी को होटल रूम में ही रहने का आदेश दिया था।पॉज़िटिव पाया गया सदस्य अन्य खिलाड़ी के साथ रूम शेयर कर रहा था। दोनों को ही आइसोलेशन में भेज दिया गया है। हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि यह सदस्य रैपिड एंटिजन टेस्ट में पॉज़िटिव पाया गया है या आरटीपीसीआर टेस्ट में।
आईपीएल नियमों के मुताबिक जो भी सदस्य टूर्नामेंट के बबल में पॉज़िटिव पाया जाता है उसको कम से कम सात दिन आइसोलेट रहना पड़ता है। बबल में दोबारा जाने के लिए सदस्य की एनटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे के अंतराल में निगेटिव आनी चाहिए।