कप्तानी की दूसरी पारी में टॉस जीते माही, बैंगलोर के खिलाफ चुनी गेंदबाजी
बुधवार, 4 मई 2022 (19:10 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी कप्तानी की दूसरी पार शुरु करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस सत्र में यह पहली बार है जब महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता हो।यह महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में 200वां मैच भी है।
बैंगलोर के खिलाफ इससे पहले मैच में चेन्नई को जीत मिली थी जिसमें उसने पहले बल्लेबाजी की थी। लेकिन आज बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करनी है।चेन्नई की टीम में एक बदलाव किया गया है और मिचेल सैंटनर की जगह मोईन अली को लाया गया है, वहीं बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
#CSK have won the toss and they will bowl first against #RCB.