कुलदीप और वॉर्नर के सिर सजा जीत का ताज, कोलकाता के ऑलराउंडर्स रहे फिसड्डी
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (00:08 IST)
कुलदीप यादव की बलखाती गेंदों के कमाल और मुस्ताफिजुर रहमान की उम्दा गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फिर से जीत की राह पकड़ी।
बायें हाथ के कलाई के गेंदबाज कुलदीप ने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। इससे केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नितीश राणा के 34 गेंदों पर 57 रन के बावजूद नौ विकेट पर 146 रन बनाये।
दिल्ली ने 19 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। उसके आठ मैचों में आठ अंक हो गये हैं। केकेआर की यह लगातार पांचवीं हार है। उसके नौ मैचों में छह अंक हैं।
यह बने रिकॉर्ड्स
यह मैच कुलदीप यादव के लिए खास रहा। कोलकाता के खिलाफ इससे पिछले मैच में भी उन्होंने 4 विकेट लिए थे, आज भी वही हुआ और वह मैन ऑफ द मैच बने। यह इस सत्र का उनका चौथा मैन ऑफ द मैच अवार्ड है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी कोलकाता के खिलाफ 1000 रन पूरे किए।
कुलदीप यादव का कहर
कुलदीप ने आठवें ओवर में गेंद थामी तथा पदार्पण कर रहे बाबा इंद्रजीत (छह) और सुनील नारायण (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद जब वह 14वें ओवर में दूसरे स्पैल के लिये आये तो उन्होंने इस ओवर में श्रेयस और खतरनाक आंद्रे रसेल (शून्य) को अपनी बलखाती गेंदों का मजा चखाकर केकेआर की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरा।
मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर में निकाले 3 विकेट
मुस्ताफिजुर ने अपने तीनों विकेट पारी के आखिरी ओवर में लिये जिनमें रिंकू सिंह और नितीश के विकेट भी शामिल हैं। इस ओवर में केवल दो रन बने।
डेविड वॉर्नर ने पहुंचाया लक्ष्य के करीब
शॉ और मार्श के विकेट खोने के बाद भी दिल्ली के लिए डेविड वार्नर के कुछ उम्दा चौकों की मदद से पावरप्ले में 47 रन बनाये। वार्नर के हुक शॉट को शार्ट फाइन लेग पर कैच करने वाले सुनील नारायण ने उमेश यादव को विकेट दिलवाया। डेविड वॉर्नर ने बिना खास जोखिम लिए 26 गेंदो में 8 चौके की मदद से 42 रन बनाए।
कोलकाता के ऑलराउंडर्स बने रहे फिसड्डी
वैंकटेश अय्यर ने अक्षर पटेल की गेंद स्वीप करने के प्रयास में आसान कैच दिया। वह 12 गेंदो पर 6 रन बना पाए। जब वह गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने 1 ओवर में 14 रन दे डाले।
आंद्रे रसेल के लिए भी यह मैच फ्लॉप साबित हुआ। वह बिना खाता खोले दूसरी ही गेंद पर स्टंप आउट हो गए। गेंदबाजी में उन्होंने भी एक ओवर में 14 रन दिए।
इसके अलावा सुनील नारायण भी फिसड्डी साबित हुए। वह भी अपना खाता नहीं खोल पाए। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट लिया लेकिन यह लक्ष्य बचाने के लिए नाकाफी साबित रहा।
यह रहा टर्निंग प्वाइंट
केकेआर को पांचवें गेंदबाज की कमी खली। नितीश ने अपने एक ओवर में 14 रन दिये और जब आंद्रे रसेल गेंदबाजी के लिये आये तो अक्षर ने उनका स्वागत चौके और छक्के से किया। वह इस ओवर में हालांकि रन आउट हो गये लेकिन श्रेयस ने जब वेंकटेश को गेंद सौंपी तो पॉवेल ने उन पर छक्का और चौका लगाया। अब श्रेयस ने स्वयं गेंद थामी तो पॉवेल ने उन पर विजयी छक्का जड़ा।