गुजरात की गेंदबाजी के आगे पस्त हुई राजस्थान, बना पाई सिर्फ 130 रन

रविवार, 29 मई 2022 (21:50 IST)
गुजरात टाइटंस की धारदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ठिठक से गए और पॉवरप्ले को छोड़कर कभी तेजी से रन बनाते हुए दिखे ही नहीं जिसका नतीजा यह हुआ कि आईपीएल 2022 के खिताबी मुकाबले में राजस्थान सिर्फ  9 विकेट खोकर 130 रन बना पाई।

कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने रविवार को आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया।

पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल्स के लिये जोस बटलर (39) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। पंड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आर साई किशोर को दो विकेट मिले।

राजस्थान ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख लोगों की मौजूदगी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला सही नहीं रहा। यशस्वी जायसवाल टीम के 31 के स्कोर पर आउट हुए। यशस्वी ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 22 रन बनाये। कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनाकर टीम के 60 के स्कोर पर हार्दिक का पहला शिकार बने।

देवदत्त पडिकल मात्र दो रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। हार्दिक ने 79 के स्कोर पर बटलर को आउट कर राजस्थान के संघर्ष की कमर तोड़ दी। बटलर ने 35 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाये। शिमरॉन हेत्माएर 12 गेंदों में 11 रन बनाकर हार्दिक को वापस कैच थमा बैठे। रविचंद्रन अश्विन छह रन बनाकर साई किशोर का शिकार बने।

ट्रेंट बोल्ट 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि रियान पराग 15 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए। मोहम्मद शमी ने यह विकेट लिया। हार्दिक के तीन विकेटों के अलावा साई किशोर ने 20 रन पर दो विकेट लिए जबकि शमी, राशिद और यश दयाल को एक-एक विकेट मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी