हैदराबाद ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (वीडियो)

रविवार, 17 अप्रैल 2022 (15:00 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

#SRH have won the toss and they will bowl first against #PBKS.

Live - https://t.co/WC7JjTqlLB #PBKSvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/RjoZ8w6KEL

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
पंजाब के नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल चोटिल है और उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन टीम की अगुवाई कर रहे है। मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह को शामिल किया गया है।हैदराबाद की टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

मयंक पैर की अंगुली में चोट के कारण हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल पैर की अंगुली की चोट के कारण रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल मैच से बाहर हो गए।

कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने टॉस के समय बताया कि मयंक को शनिवार को अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गयी थी। दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 20 अप्रैल को होने वाले टीम के अगले मैच के लिए उनके ठीक होने की उम्मीद है।

धवन ने कहा, ‘‘ मयंक को कल अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गई थी। उसे अगले मैच के लिए ठीक होना चाहिए।’’मयंक की जगह प्रभसिमरन सिंह को अंतिम एकादश में शामिल है।

"Mayank injured his toe while training yesterday!" - Shikhar Dhawan, who is leading the #PBKS today.

A look at the Playing XI for the two teams.#PBKSvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/ZBzsnlZPcw

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी