नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 से 2027 साइकिल के लिए चल रहे मीडिया अधिकारों की बोली में रिलायंस ने सोनी, डिज्नी को पीछे छोड़कर बाजी मार ली है। रिलायंस ने भारत में ऑनलाइन मैचों के लाइव प्रसारण के अधिकार अपने नाम कर लिए हैं।
आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए चल रहे ई-ऑक्शन में टीवी अधिकार दूसरी कंपनी ने 23575 करोड़ रुपए में खरीदे हैं और 410 मैचों के लिए पूरा पैकेज 44075 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। पैकेज ए और पैकेज बी के लिए दो अलग-अलग प्रसारणकर्ताओं ने बाजी मारी है। इसके चलते प्रति मैच की वैल्यू 107.5 करोड़ रुपए प्रति मैच हो गई है। वूट के पास फीफा विश्वकप 2022 के भी डिडिटल प्रसारण अधिकार हैं।