15.25 करोड़ के ईशान किशन ने खुद बताया क्यों फ्लॉप हुए इस IPL में

बुधवार, 18 मई 2022 (20:33 IST)
मुंबई लगातार आठ हार के बाद प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।ईशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को तीन रन से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी जूझना पड़ा है। मैने क्रिस गेल को भी जमने में समय लेते देखा है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हर दिन नया है और हर मैच नया है। कई बार अच्छी शुरूआत मिलती है और कई बार विरोधी गेंदबाज तैयारी के साथ उतरते हैं। बाहर जो लोग चाहते हैं, ड्रेसिंग रूम के भीतर की रणनीति उससे इतर होती है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट में कभी यह सुनिश्चित नहीं होता कि आपकी एक ही भूमिका है और आप मैदान पर उतरते ही गेंद को पीटने लगोगे। यदि आप टीम के बारे में सोचे तो अपनी भूमिका स्पष्ट होनी जरूरी है।’’

अगले सत्र में मुंबई करेगी जोरदार वापसी

आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन ने वादा किया है कि आईपीएल 2022 के प्लान के अनुरूप नहीं जाने बाद मुंबई इंडियंस अगले सीजन में 'सब कुछ ठीक' कर देगी। किशन ने बुधवार को कहा, ''अभी मेरा ध्यान सिर्फ अच्छी शुरुआत देने और यह सुनिश्चित करने पर है कि मैं आसानी से आउट न हो जाऊं। और अगर मैं विकेट पर जमा हुआ बल्लेबाज हूं, तो मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मुझे मैच खत्म करने के के बारे में सोचना है।''

किशन ने यह भी वादा किया कि मुंबई इंडियंस अगले सत्र में "सब कुछ सही" कर लेगी। किशन ने कहा, "उतार-चढ़ाव इस खेल का एक हिस्सा हैं। हां, हम मैच हारेंगे, ऐसे भी मैच होंगे-जहां हम अच्छा नहीं खेल पाएंगे। लेकिन हमारे लिए जो सबसे अधिक मायने रखता है हम पूरे सीजन के दौरान अपने लिए सभी चीजों को कैसे सही करते हैं। हम मैच जीतना चाहते हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इस सीजन में हमने कई करीबी मैच गंवाए। ऐसा होता है, और मुझे लगता है कि हम इसे अगले सीजन में ठीक कर देंगे।''

फिनिशर बनने के चक्कर में गया फॉर्म

अपनी लय हासिल करने के बारे में ईशान किशन ने कहा, ''अब अपनी बैटिंग को लेकर अधिक नहीं सोचता। रोहित और महेला के साथ अच्छी बातचीत हुई। ईशान किशन ने आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद उनके फॉर्म में थोड़ी गिरावट आई। पिछले कुछ मैचों में हालांकि किशन ने अपनी लय हासिल कर ली और 26, 45 तथा 51 रनों की तेज पारियां खेलीं। मुंबई इंडियंस के इस सलामी बल्लेबाज ने इस बात का पता लगा लिया है कि शुरुआत में ऐसा क्या था कि उनके बल्ले से रन निकल रहे थे, लेकिन बीच में उनका बल्ला रूठ गया था।  

किशन ने कहा, "टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं मैदान में जाता था और अपने स्वभाव के अनुरूप खेलता था। मैं अपनी बैटिंग को लेकर अधिक सोचता नहीं था। मेरा ध्यान टीम को अच्छी शुरुआत देने पर था। उन्होंने कहा, ''लेकिन मुझे लगता है कि बाद में, कहीं न कहीं मैं खेल खत्म करने की कोशिश कर रहा था। शायद पहले छह ओवरों में मैंने अपना फोकस खो दिया। इसके बाद मैंने कोच और कप्तान के साथ बातचीत की और उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ''अगर आप हमें अच्छी शुरुआत दे सकते हैं, तो यह टीम के लिए मददगार होगा, इसलिए आपको खेल खत्म करने के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। अगर विकेट पर टिके हैं तो वैसे भी आप यह काम करेंगे ही।''

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी