धोनी की कप्तानी जाने के बाद सिक्का रूठा चेन्नई से, जड़ेजा हारे दूसरा टॉस

गुरुवार, 31 मार्च 2022 (19:07 IST)
मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडिय में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। यह दूसरी बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारी है। महेंद्र सिंह धोनी जब चेन्नई के कप्तान थे तो ज्यादातर टॉस जीतते थे लेकिन लगता है कप्तान रविंद्र जड़ेजा को टॉस जीतने में थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

 Toss Update @klrahul11 has won the toss & @LucknowIPL have elected to bowl against @ChennaiIPL.

Follow the match  https://t.co/uEhq27KiBB#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/mzmN4GPoZE

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022
इसके अलावा अब तक जिस जिस टीम ने टॉस जीता है पहले गेंदबाजी का ही निर्णय लिया है। लखनऊ की टीम की ओर से एंड्रयू टाइ अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। दोनों ही टीम 1-1 मैच हार चुकी है और यह मैच दोनों के लिए खासा महत्वपूर्ण होने वाला है।

लखनऊ ने टीम में एक बदलाव किया। मोहसिन खान की जगह एंड्रयू टाय को टीम में शामिन किया गया है। वहीं चेन्नई ने टीम में तीन बदलाव करते हुए डेवोन कॉनवे, मिचेल सैंटनर और एडम मिल्न की जगह मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

लखनऊ सुपर जायंट्स : लाेकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंता चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी