IPL फाइनल के लिए सज चुका है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बाहर पैर रखने की जगह नहीं (Pics)

रविवार, 29 मई 2022 (18:04 IST)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम इतिहास रचने से बस कुछ घंटे दूर है। गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच समापन समारोह के बाद शुरु हो जाएगा। करीब 8 बजे शुरु होने वाले इस मैच के लिए 3 बजे से स्टेडियम में एंट्री शुरु करवा दी गई थी।

Fans have started to come #IPLFinals pic.twitter.com/zZ3UHcqkSf

— (@MSDianMrigu) May 29, 2022
यातायात पुलिस कर्मी भी इस इलाके में तैनात थे और गाड़ियों को दूसरे रास्ते पर जाने की हिदायत दी जा रही थी। कुछ किलोमीटर दर्शकों को चलते हुए सफर तय करना था जो उन्होंने खुशी खुशी किया।

Narendra Modi Stadium is going to be full to the capacity.. #IPLFinals @gujarat_titans vs @rajasthanroyals

We are rooting for Gujarat !

A halo !
Jeetse gujarat ! pic.twitter.com/D4Bw0rUytf

— Manoj Lahoti @ T4 (@t4travel) May 29, 2022
रास्ते के दौरान टी-शर्ट और फेस पेंटिंग करने वाले लोगों की कमाई भी हुई। क्योंकि गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची है और अहमदाबाद उसका घरेलू मैदान है तो ज्यादातर फैंस ने गुजरात के झंडे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई।

Can't wait to be part of a history in making
Go and grab the Cup @gujarat_titans #IPLFinals #IPL2022 #GTvsRR #AavaDe #SeasonOfFirsts #NarendraModiStadium pic.twitter.com/p46XkUyLkp

— Taral Panchal (@taral_tweets) May 29, 2022
हालांकि पड़ोसी राज्य होने के कारण राजस्थान के भी समर्थक यहां पर काफी संख्या में मौजूद है। बैंगलोर बनाम राजस्थान के क्वालिफायर मैच में राजस्थान को जिस तरह से दर्शकों का समर्थन मिला था उससे यह पता चल गया था कि फाइनल में कुछ फैंस राजस्थान के भी होंगे।

Just reached the stadium
Let's go rr  #IPLFinals #HallaBol pic.twitter.com/JKiDx4Ji4S

— Cricklover99 (@cricklover99) May 29, 2022
बहरहाल बाहर भीड़ ना बढ़े इस कारण दर्शकों को लगातार स्टेडियम में प्रवेश मिलता रहा। हालांकि मैच देखने वाले दर्शक इतनी बड़ी संख्या में आए हैं कि स्टेडियम के बाहर पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है।

Historic day for all the cricket fans waiting at Ahmedabad #IPLFinals pic.twitter.com/TCFMbjSxw4

—  (@MSDianMrigu) May 29, 2022
जरूरी सामान के लिए घोषणाएं जारी

दर्शकों को स्टे़डियम में प्रवेश दिलवाने के साथ साथ घोषणाएं भी जारी रही कि अपना जरूरी सामान दर्शक ख्याल से रखें और किसी भी अप्रिय घटना से बचे। खासकर मोबाइल, पर्स को लेकर यह हिदायत माइक से लगातार दी गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी