मैदान पर ही भिड़ गए नीतिश राणा और जसप्रीत बुमराह, मिलेगी यह सजा

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (15:24 IST)
पुणे: मुंबई इंडियन के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नीतीश राणा पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पुणे में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा को फटकार और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।’’

बयान में कहा गया, ‘‘राणा ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है।’बुमराह के मामले में कोई वित्तीय जुर्माना नहीं लगा और उन्हें सिर्फ चेतावनी दी गई।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘‘पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियन्स के जसप्रीत बुमराह को फटकार लगाई गई। बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है।’’


उल्लेखनीय है कि इस तरह के उल्लंघन के लिए मैच रेफरियों का निर्णय अंतिम और मान्य होता है।दोनों ही खिलाड़ियों ने इस संहिता के तहत अपना कबूलनामा दायर कर दिया है।

कमिंस की तूफानी पारी के कारण जीता कोलकाता

पैट कमिन्स ने आक्रामक बल्लेबाजी का अद्भुत नजारा पेश करके 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन की रिकॉर्ड पारी खेली जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 24 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शीर्ष स्थान हासिल किया।

केकेआर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के नियमित अंतराल में आउट होने के कारण संघर्ष कर रहा था लेकिन कमिन्स ने आते ही सारे समीकरण बदल दिये। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये और केवल 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके आईपीएल में केएल राहुल के पिछले रिकार्ड की बराबरी की। उन्होंने डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाये, जो आईपीएल का तीसरा सबसे महंगा ओवर है।

 कमिन्स के अलावा सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (41 गेंदों पर 50 रन, छह चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जमाया जिससे केकेआर ने 162 रन का लक्ष्य 16 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर दिया। केकेआर की यह चार मैचों में तीसरी जीत है।

मुंबई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत से उबरकर चार विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी