IPL closing ceremony में रहमान के 'वंदे मातरम' ने बांधा समा, रणवीर का दिखा जोश (Video)

रविवार, 29 मई 2022 (20:38 IST)
अहमदाबाद:गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आईपीएल 2022 के फाइनल मैच से पहले समापन समारोह में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और संगीतकार ए आर रहमान ने ऐसा समा बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

समापन समारोह की शुरुआत करते हुए रणवीर सिंह ने अपनी फिल्मों के गीतों के अलावा दक्षिण की सुपरहिट फिल्‍म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाचो…नाचो…नाचो’ पर नाचकर सबका दिल जीता। अपनी जानदार शख्सियत के लिये मशहूर रणवीर ने केजीएफ फिल्‍म के डायलोग ‘वॉयलेंस लाइक्‍स मी’ से प्रशंसकों के बीच ऊर्जा की एक लहर पैदा की। रणवीर के बाद मशहूर गायक व संगीतकार एआर रहमान ने मंच अपने नाम किया।

सुर संग्राम एआर रहमान ने जब मां तुझे सलाम गाया, तो स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेटर और प्रशंसक भावुक हो गए। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एआर रहमान के साथ सुर मिलाते नजर आए।

Oscar-winning music composer A R Rahman mesmerized people, including actor Akshay Kumar, with his magical performance at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad. #VandeMataram #IPLFinal #Rahman #IPLClosingCeremony
Video Credit: @IPL pic.twitter.com/sgOn1AcXKd

— United News of India (@uniindianews) May 29, 2022
गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित फाइनल में नवागंतुक गुजरात अपने पहले ही सीज़न में ख़िताब जीतना चाहेगी, जबकि राजस्थान 14 साल बाद ट्रॉफ़ी को घर ले जाना चाहेगी।

Jai Ho! @arrahman & Co. are joined by @RanveerOfficial on stage!  #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/GkOKOIiggG

— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
उल्लेखनीय है कि फाइनल मैच में ‘लगान’ सुपर स्टार आमिर खान कमेंट्री करते नज़र आएंगे। आमिर दोनों पारियों के दौरान नौवें से 15वें ओवर के बीच कमेंट्री बॉक्‍स में मौजूद रहेंगे। वह इस दौरान अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर भी रिलीज़ करेंगे।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी