कोहली से लेकर डुप्लेसिस ने माना मुंबई का अहसान कहा, 'सब याद रखा जाएगा'

सोमवार, 23 मई 2022 (13:09 IST)
मुंबई: मुंबई इंडियन्स की दिल्ली कैपिटल्स पर पांच विकेट की रोमांचक जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गया जिसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘धन्यवाद मुंबई, हम इसे याद रखेंगे।’’

मुंबई ने शनिवार को दिल्ली को हराकर चौथी जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। इससे आरसीबी नॉकआउट चरण में पहुंच गया।कोहली ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय था। भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था। धन्यवाद, मुंबई, हम इसे याद रखेंगे।’’

 Kolkata @mipaltan  @RCBTweets

— Virat Kohli (@imVkohli) May 21, 2022
आरसीबी ने अपने अंतिम लीग मैच में अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा था, लेकिन वह दिल्ली की मुंबई के हाथों हार पर ही आगे बढ़ पाते।

यह लगातार तीसरा मौका है जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। शनिवार का मुकाबला पूरी टीम ने बैठकर देखा था और मुंबई को चियर किया था। अगर शनिवार का मैच दिल्ली जरा से भी अंतर से जीत जाती तो वह प्लेऑफ में शामिल हो जाती क्योंकि उसके बैंगलोर से अंक समान होने के साथ साथ नेट रन रेट पॉजीटिव होती।



Moments of pure joy. @MuthootIndia | @OneMuthoot#WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB pic.twitter.com/odrTW4rhbu

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 22, 2022
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि पूरी टीम ने एक साथ मैच देखा और मुंबई की टीम के प्रत्येक अच्छे प्रदर्शन पर तालियां बजाई।डुप्लेसी ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा था। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि खेल की शुरुआत से ही हर कोई यहां था, इसलिए हमने इसे एक साथ देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी मुंबई को मिले हर विकेट विकेट का और बाद में जब वे लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तो उनके हर शॉट का जश्न मना रहे थे। सभी के लिये यह अच्छा था कि हम साथ में मैच देख रहे थे। मैच समाप्त होने पर जश्न का हिस्सा बनना शानदार था।’’

आरसीबी अब 25 मई को कोलकाता में एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगा।आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि टीम यह सपना साकार करने के बहुत करीब है।

Well isn’t that just terrific

— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) May 21, 2022
मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमारे लिये यह अद्भुत परिणाम है। हमने एक कदम आगे बढ़ाया है। हम इस टूर्नामेंट में आरसीबी के लिये इतिहास बनाने के करीब हैं।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी