आखिरकार फॉर्म में आए ऋतुराज, लेकिन चेन्नई गुजरात के खिलाफ बना पाई सिर्फ 169 रन
रविवार, 17 अप्रैल 2022 (21:05 IST)
लगातार फ्लॉप हो रहे ऋतुराज गायकवाड़ के लिए यह रविवार फॉर्म में आने का रहा। आईपीएल 2021 में औरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ लगातार फ्लॉप हो रहे थे लेकिन आज उन्होंने 48 गेंदो में 73 रन जड़ दिए। हालांकि यह पारी भी चेन्नई को गुजरात के खिलाफ बहुत बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाई।चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकटों के नुकसान पर 169 रन बनाए।
ऋतुराज गायकवाड़ की 73 रन की आतिशी पारी और अम्बाती रायुडू के 46, शिवम् दुबे के 19 और कप्तान रवींद्र जडेजा के नाबाद 22 रन की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
ऋतुराज ने अपने पिछले साल की फॉर्म दिखाते हुए 48 गेंदों पर 73 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। चेन्नई ने अपने दो विकेट पॉवरप्ले में गंवाए। रोबिन उथप्पा तीन और मोईन अली एक रन बनाकर आउट हुए। लेकिन गायकवाड़ और रायुडू ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की मजबूत साझेदारी की। रायुडू ने 31 गेंदों पर 46 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।
शिवम दुबे ने दो चौकों की मदद से 19 और कप्तान रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में लौकी फर्ग्युसन पर दो छक्के मारने सहित नाबाद 22 रन बनाये।