कौन साबित होगा असली रॉयल? बैंगलोर के सामने अविजित राजस्थान की चुनौती

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (00:00 IST)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच रनों की बौछार होने की संभावना है। दोनों ही टीमों का सफर औसत से ज्यादा का रहा है। जहां बैंगलोर 1 मैच हारकर 1 जीत चुकी है तो वह हीं राजस्थान अपने दोनों मैच जीतकर अविजित है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो बैंगलोर राजस्थान से थोड़ी बेहतर साबित होती है। अब तक खेले 25 मैचों में 12 बैंगलोर ने जीते हैं तो 10 राजस्थान ने जीते हैं। जबकि कुल 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।

बैंगलूर ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

पहले मुकाबले में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (88) ने विस्फोटक अर्धशतक बनाया था जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 32) ने तूफानी पारियां खेली थीं। टीम ने सिर्फ 2 विकेट ही गंवाए थे। कोलकाता के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी जरूर लड़खड़ाई थी लेकिन जैसे ही मैक्सवेल आएंगे यह समस्या सुलझ जाएगी।

पहले ही मैच से राजस्थान के खिलाड़ियों ने पा लिया है फॉर्म

पहले ही मैच से राजस्थान के बड़े खिलाड़ियों ने फॉर्म पा लिया है जिनके बलबूते पर टीम इस बार कुछ बड़ा करना चाह रही है। चाहे बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी। आईपीएल 2022 का पहला शतक राजस्थान के जोस बटलर ने लगाया है।

राजस्थान टीम ने इस बार गेंदबाजों और बल्लेबाजों सभी पर बड़ा दांव लगाया है। गेंदबाजों में इस बार राजस्थान के पास अनुभवी भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम और ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुर्ल्टर नाइल की सेवाएं हैं। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान संजू सैमसन और जॉस बटलर के अलावा शिमरन हेत्मायर, रासी वैन डर डुसेन, डैरिल मिचेल और नीशम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी उपलब्ध हैं।

लय की समस्या है बैंगलोर के लिए सबसे बड़ी

बैंगलोर टीम की बात करें तो उसके लिए लय एक सबसे बड़ी समस्या है। कभी बल्लेबाजी पटरी से उतर जाती है तो कभी गेंदबाजी। यह एक ऐसी टीम है जिसके बारे में पुख्ता तौर से नहीं कहा जा सकता है कि यह ताकत अगले मैच में भी ताकत ही रहेगी कमजोरी में तब्दील नहीं होगी।

फिलहाल राजस्थान में कमी निकालना बाल की खाल निकालने जैसा होगा क्योंकि यह टीम मुंबई जैसी टीम को रनों का पीछा करने से रोक चुकी है। ज्यादा से ज्यादा यह कहा जा सकता है कि निचले क्रम में कोई अच्छा फिनिशर टीम को चाहिए।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

वेस्टइंडीज के शिरफेन रदरफोर्ड जिनको मेगा नीलामी में औसत से ज्यादा दाम देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रखा है वह फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में टीम में खिलाए जा रहे हैं। पहले मैच में रदरफोर्ड की ना ही बल्लेबाजी आ पायी और ना ही गेंदबाजी। दूसरे मैच में उन्होंने 40 गेंदो में 28 रन बनाए।

मोहम्मद सिराज एक ऐसे खिलाड़ी है जो खेल में वापसी के लिए जाने जाते हैं। पहला मैच उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा था। उन्होंने भानुपक्षा और बावा का विकेट जरूर लिया लेकिन 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए। उन्होंने अगले मैच में सुधार किया और 25 रन देकर 1 विकट निकाला। अब वह यह लय पकड़ कर रख पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

रजत पाटीदार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से चोटिल लवनीत सिसोदिया की जगह जुड़ गए हैं।घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पाटीदार ने 31 टी20 मैच खेले हैं और सात अर्द्धशतकों की मदद से 861 रन बनाये हैं। पाटीदार 20 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ बेंगलुरु टीम से जुड़ें है।

यशस्वी जायसवाल को राजस्थान ने रीटेन किया था और वह पहले दो मैचों में सस्ते में आउट हो गए। हालांकि अंडर 19 विश्वकप से सुर्खियों में आए यशस्वी जयसवाल ने पिछले सीजन में एक बढ़िया पारी जरूर खेली थी लेकिन वह लगातार अच्छा नहीं खेल पाए हैं। इस सत्र वह यह तथ्य को बदलना चाहेंगे।

रियान पराग ने पहले मैच के 1 ओवर में 14 रन दिए थे। वहीं बल्लेबाजी में 9 गेंदो में 12 रन बनाए थे। दूसरे मैच में भी उनका यह ही हाल रहा। उन्होंने गेंदबाजी में 1 ओवर में 11 रन दिए वहीं बल्लेबाजी में 4 गेंदो में सिर्फ 5 रन बना पाए। इस सत्र में वह कैसे फॉर्म में है यह देखना अभी बाकी है।

रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान ने एक बड़ी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया था। पिछले मैच में उन्होंने 30 रन देकर 1 विकेट लिया और बल्लेबाजी में सिर्फ 1 रन बना पाए। अश्विन बैंगलोर के खिलाफ मैच में क्या करते हैं इस पर सभी की निगाहें होंगी।

टीम इस प्रकार हैं :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुना सिंह, केसी करियप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल , करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी