राजस्थान को दुबारा पटखनी देने के लिए बेताब है बैंगलोर, इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (00:00 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को होने वाले आईपीएल के मुकाबले में राजस्थान के जोस बटलर को रोकना बेंगलुरु के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो बैंगलोर का पलड़ा राजस्थान पर खासा भारी है। कुल 26 मैचों में से 13 मैच बैंगलोर जीता है। वहीं 10 मैच राजस्थान के पक्ष में गए है। सिर्फ यह ही नहीं इन दोनों टीमों के बीच इस सत्र का पहला मैच भी बैंगलोर ने 4 विकेट से जीता था। यही नहीं बैंगलोर पिछले 5 मैच राजस्थान से जीत चुकी है।

बैंगलोर की है शानदारी बल्लेबाजी

कप्तान डुप्लेसिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बीच एक बार फिर दमदार पारी खेली। वह चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी से टीम ने 18 रन की जीत दर्ज की।

दूसरी ओर कार्तिक लीग में अपने सर्वश्रेष्ठ सत्र का लुत्फ उठा रहे है। अंक तालिका में आरसीबी अगर शीर्ष चार में है तो वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज की दमदार बल्लेबाजी के कारण है। उन्होंने 8 पारियों में तेज 32,14, 44, 7, 34, 66, 13,  0 रन बनाये है और इस दौरान केवल एक बार आउट हुए हैं।

इन दोनों के अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ही आरसीबी के लिए लगातार अच्छी पारियां खेल पाये है। इस मैच में सब की निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी होगी जो जल्द ही खराब लय से उबरना चाहेंगे। जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी हालांकि मजबूत है।

राजस्थान के पास हैं औरेंज और पर्पल कैप होल्डर

राजस्थान ने कितना बेहतरीन खेल दिखाया है इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि औरेंज और पर्पल कैप दोनों ही राजस्थान के पास है।

जॉस बटलर ने तो अपना तीसरा शतक आईपीएल 2022 में लगा दिया। ऐसे टूूर्नामेंट में जहां बल्लेबाज अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे हो आईपीएल के पहले 35 मैचों में 3 शतक लगाना एक खास बात है। अपने 7 मैचों की 7 पारियों में जॉस बटलर 81 की शानदार औसत और 161 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 491 रन बनाए हैं।

वहीं पर्पल कैप की बात करें तो यह कमाल की हैट्रिक ले चुके युजवेंद्र चहल के पास है। युजवेंद्र चहल अब तक इस सत्र में वह 7 मैचों में 28 ओवर डालकर 204 रन देकर 18 विकेट ले चुके हैं।  कोलकाता के खिलाफ किया गया उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है जिसमें उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

पिछले मैच में बल्लेबाजी क्रम ढहने के सदमें में है बैंगलोर

बैंगलोर का बल्लेबाजी क्रम भले ही अच्छा हो लेकिन कभी कभ अच्छा बल्लेबाजी क्रम भी बिखर जाता है। कुछ ऐसा हुआ हैदराबाद के खिलाफ जब बैंगलोर 68 रनों पर सिमट गई। महज 24 ओवरों तक चला यह मैच बैंगलोर 9 विकटों से हार गई थी। इस हार के सदमे का असर राजस्थान के मैच पर भी दिख सकता है।

बैंगलोर के खिलाफ लगातार हार राजस्थान पर डाल सकती है दबाव

यूं तो राजस्थान इस सत्र में बेहतरीन खेल दिखा रही है। लेकिन शुरुआत में राजस्थान का विजयी रथ बैंगलोर ने ही रोका था। इसके अलावा बैंगलोर से खेले गए पिछले पांच मैचों में राजस्थान को जीत नसीब नहीं हुई है। यह बात राजस्थान पर मनौवैज्ञानिक दबाव डाल सकती है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

कल के मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी क्योंकि पिछले 2 मैचों से वह खाता भी नहीं खोल पा रहे हैं।विराट कोहली अब तक इस सत्र में 8 मैचों में 17 की औसत से सिर्फ 119 रन बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी महज 122 का है।

कप्तान फैफ डु प्लेसिस भी 96 रनों की पारी खेलने के बाद लगातार 2 बार सस्ते में आउट हो गए। वह किस तरह से अपनी पारी आगे बढ़ाते है यह भी देखने वाली बात होगी। जितना दबाव विराट कोहली पर है लगभग उतना ही फैफ डू प्लेसिस पर होने वाला है।

बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड में बटलर को रोकने का दमखम है। अब तक के सीज़न में हेज़लवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे बेहतर गेंदबाज़ साबित हुए हैं। उन्होंने चार मुक़ाबलों में 11.2 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से आठ विकेट लिए हैं। आईपीएल 2021 से लेकर अब तक उन्होंने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए नौ मुक़बालों में 8.40 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं।

भले ही जॉस बटलर इस सीज़न में चर्चा के मुख्य बिंदु रहे हैं, लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी बल्लेबाज़ी से दमखम दिखाया है। उन्होंने सात पारियों में 171.79 के स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं। एमसीए स्टेडियम में खेले गए अपने पिछले चार मुक़ाबलों में सैमसन ने एक बार शतक और एक दफ़ा अर्धशतक जड़ा है।

युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पड़िक्कल ने इस सीज़न में अब तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार रखी है। सात में से पांच मुक़ाबलों में उन्होंने 20 से अधिक रन बनाए हैं। आरसीबी के ख़िलाफ़ खेले पिछले मुक़ाबले में उन्होंने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए थे, जबकि एमसीए पर खेले अपने पिछले मुक़ाबले में उन्होंने 29 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।

राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ऐसे मैच जिसमें कुल 429 रन बने, में ने चार ओवर में न सिर्फ़ 22 रन दिए बल्कि तीन बल्लेबाज़ों को अपना शिकार भी बनाया। मैच के निर्णायक क्षण में प्रसिद्ध के विकेट मेडन ओवर ने दिल्ली के ऊपर उनकी टीम को बढ़त दे दी। प्रसिद्ध ने सात मुकाबलों में 8.14 की इकॉनमी से आठ बार बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर किया है।

टीम इस प्रकार हैं :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुना सिंह, केसी करियप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल , करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी