बैंगलोर के सामने हैदराबाद के विजयी रथ को रोकने की चुनौती
शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (11:41 IST)
चोटी की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और जीत की राह पर लौट चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है। बेंगलुरु सात मैचों में पांच मैच जीतकर और दस अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद छह मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद इस मुकाबले को जीतकर खुद को टॉप तीन में पहुंचाना चाहेगी।
हेड टु हेड रिकॉर्ड
हेड टु हेड रिकॉर्ड को देखें तो हैदराबाद का बैंगलोर पर पलड़ा भारी है। कुल 20 मैचों में से 11 मैचों में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है और 9 मैचों में बैंगलोर विजयी हुई है।
बैंगलोर की है शानदारी बल्लेबाजी
कप्तान डुप्लेसिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बीच एक बार फिर दमदार पारी खेली। वह चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी से टीम ने 18 रन की जीत दर्ज की।
दूसरी ओर कार्तिक लीग में अपने सर्वश्रेष्ठ सत्र का लुत्फ उठा रहे है। अंक तालिका में आरसीबी अगर शीर्ष चार में है तो वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज की दमदार बल्लेबाजी के कारण है। उन्होंने सात पारियों में तेज 32,14, 44, 7, 34, 66 और 13 रन बनाये है और इस दौरान केवल एक बार आउट हुए हैं।
इन दोनों के अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ही आरसीबी के लिए लगातार अच्छी पारियां खेल पाये है। इस मैच में सब की निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी होगी जो जल्द ही खराब लय से उबरना चाहेंगे। जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी हालांकि मजबूत है।
हैदराबाद की बल्लेबाज भी है लय में
हैदराबाद की टीम में कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन के अलावा बल्लेबाजी में कोई बड़ा नाम नहीं है लेकिन अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम ने अब तब के अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। शानदार लय में चल रहे टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के सामने दिनेश कार्तिक और फाफ डुप्लेसिस जैसे दिग्गजों को रोकने की चुनौती होगी। उमरान ने इस सत्र में अपनी तूफानी गेंदों से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
फिलहाल दोनों ही टीमें जैसी खेल रही है उसमें कोई भी कमजोरी निकालना बाल के खाल निकालने जैसी होगी। हालांकि किसी खराब दिन पर दोनों की ही बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह सकती है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल इस सीज़न अच्छी लय में दिखे हैं। उन्होंने अब तक 193.10 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। पिछले सीज़न उन्होंने हैदराबाद के ख़िलाफ़ 40(25) और 59(41) का स्कोर किया था। आईपीएल 2021 में वह मध्य ओवरों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने 13 पारियों में 135.24 के स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए थे।
बेंगलुरु के दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल में बेहतरीन फिनिशिंग पारियां खेलकर टी20 टीम में वापसी की दस्तक दी है। वह इस सीज़न केवल एक बार आउट हुए हैं और उन्होंने सात मैचों में 205.88 के स्ट्राइक रेट से 210 रन ठोक दिए हैं। ख़ासकर तेज़ गेंदबाज़ों पर उन्होंने 238.23 के स्ट्राइक रेट से 162 रन निकाले हैं।
बेंगलुरू के लिए शुरुआती कुछ मैच चूकने के बाद हेज़लवुड ने पिछली दो जीत में अहम भूमिका निभाई है, जहां उनके गेंदबाज़ी आंकड़ें 4/25 और 3/28 रहे हैं। वह 2022 में टी20 में शानदार लय में हैं, जहां पर उन्होंने छह मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
राहुल त्रिपाठी इस सीज़न हैदराबाद के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने छह मैचों में 173.72 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं। राहुल आईपीएल में एक ऐसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने बेंगलुरु के ख़िलाफ़ नौ पारियों में 40.67 के औसत से 244 रन बनाए हैं।
हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिकने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए थे, जहां एक मेडन ओवर में तीन विकेट शामिल थे। उन्होंने हैदराबाद के लिए इस सीज़न छह मैचों में नौ विकेट लिए हैं।
निकोलस पूरन ने इस सीज़न ज़्यादा गेंद खेलने को नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने छह मैचों में 113 रन बनाए हैं, जिसमें वह केवल दो बार आउट हुए। वह 2022 में अच्छी लय में हैं, जहां पर उन्होंने 14 टी20 मैचों में 51.22 के औसत से 461 रन बनाए हैं।