शिखर ने की शुरुआत तो ऋषि धवन ने लगाई चेन्नई के खिलाफ पंजाब की जीत पर मुहर

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (00:37 IST)
मुंबई:शिखर धवन की नाबाद 88 रन की पारी के बाद आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के को 11 रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 187 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को 176 रन पर रोककर सत्र की चौथी जीत दर्ज की

अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे धवन ने 59 गेंद की नाबाद पारी में दो छक्के और नौ चौके लगाये। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (42) के साथ 110 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी। लियाम लिविंगस्टोन ने सात गेंद में 19 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे पंजाब ने आखिरी पांच ओवरों में 64 रन जुटाये।

यह बने रिकॉर्ड्स

धवन इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली (6402) के बाद आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। वह इसके साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये। चेन्नई के खिलाफ उनके नाम 1029 रन हो गये है। इस सूची में रोहित शर्मा (1018 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स) दूसरे और डेविड वॉर्नर (1005 बनाम पंजाब किंग्स) तीसरे स्थान पर है।

शुरुआत से ही शबाब पर थे शिखर

शिखर धवन ने दूसरे ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ एक रन लेकर आईपीएल करियर में छह हजार रन पूरे किये। उन्होंने छठे ओवर में इसी गेंदबाज के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़कर रन गति को तेज करने की कोशिश की।

शुरुआत से संभलकर खेल रहे धवन ने मैच के 12वें ओवर में आक्रामक रूख अपनाकर मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन चौके जड़े। 14वें ओवर में प्रिटोरियस के खिलाफ धवन ने चौके के साथ 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।19वें ओवर में चौका और अंतिम ओवर में छक्का लगाकर धवन ने टीम को 180 पार पहुंचाया।

ऋषि धवन की गेंदबाजी ने जिताया मैच

सातवें ओवर में ऋषि ने शिवम दुबे (आठ) को बोल्ड किया। हाालंकि उन्होंने असली विकेट अंतिम ओवर में लिया। महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने बेरेस्टो के हाथों कैच करवा कर मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया। ऋषि धवन ने 4 ओवर में 9.75 की इकॉनोमी से 39 रन देकर 2 विकेट लिए।

चेन्नई के दो डेवॉन बने डेविल

चेन्नई के ऑलराउंडर्स के लिए यह सत्र बहुत बुरा जा रहा है। ड्वेॉन प्रेटोरियस ने अपने 4 ओवरों में 12.5 की इकॉनोमी से 50 रन लुटाए। बल्लेबाजी में भी वह सिर्फ 1 गेंद में 1 रन बना पाए।

ड्वेन ब्रावो ने भले ही 2 विकेट चटकाए हों लेकिन वह  प्रेटोरियस के बाद दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। 10.5 की इकॉनोमी से उन्होंने 42 रन दिए।

टर्निंग प्वाइंट

इस मैच का टर्निंग प्वाइंट आखिरी ओवर रहा जब चेन्नई को 4 गेंदो में 20 रनों की जरुरत थी। महेंद्र सिंह धोनी ने लेग साइड में एक आसान गेंद को छक्के के लिए मारना चाहा लेकिन गेंद लेग साइड में ना जाकर डीप मिड विकेट पर खड़े जॉनी बेरेस्टो के हाथ में चली गई। धोनी मारना कहीं और चाहते थे और गेंद कहीं और चली गई। इस विकेट के साथ ही चेन्नई की मैच जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गई।

मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने धैर्य को बताया फायदेमंद

मैच में 59 गेंद में नाबाद 88 रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच चुने गये शिखर धवन ने कहा कि पारी की शुरुआत में धैर्य से खेलने का उन्हें फायदा हुआ।

आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने शिखर ने कहा, ‘‘मैं हमेशा प्रक्रिया और सकारात्मक दृष्टिकोण पर काम करता हूं। इस पिच पर गेंद थोड़ी सी रूक कर आ रही थी। मैंने पारी की शुरुआत में धैर्य बनाए रखा और फिर जब मौका मिला तो आसानी से रन बटोरे।’’

मयंक ने शिखर के अलावा इन गेंदबाजों की करी तारीफ

पंजाब के कप्तान मयंक ने इस जीत का श्रेय शिखर की बल्लेबाजी के साथ कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे हिसाब अर्शदीप ने काफी बढ़िया गेंदबाजी की, उसे श्रेय देना चाहिए। इस पूरे सत्र में उसने मुश्किल समय में बढ़िया गेंदबाजी की है। रबाडा ने भी आज बढ़िया गेंदबाजी की है और सही समय पर रुतुराज गायकवाड़ और रायुडू का विकेट निकाला।’’

अंतिम ओवरों में गेंदबाजी से निराश दिखे जड़ेजा

पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को 11 रन की शिकस्त झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में 10-15 रन अधिक लुटा दिये ।मैच के बाद पुरस्कार समारोह में जडेजा ने कहा, ‘‘हमने बहुत अच्छी शुरुआत की थी। नयी गेंद से हमने अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगा कि हमने आखिरी दो-तीन ओवर में 10-15 रन अधिक दे दिये। आखिरी के ओवरों में हम अपनी योजना को बहुत अच्छी तरह से अंजाम नहीं दे सके।’’

उन्होंने 39 गेंद में 78 रन की पारी खेल चेन्नई को आखिर तक मैच में बनाये रखने वाले अंबाती रायुडू की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हम पंजाब की पारी को 170-175 रन के नीचे रोक सकते थे।’’जडेजा ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारी बल्लेबाजी भी शुरुआत के ओवरों में अच्छी नहीं रही, जिससे लक्ष्य हासिल करने का लय नहीं बन पाया।’’

पंजाब किंग्स: 3.5

चेन्नई सुपर किंग्स: 1.5

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी