प्लेऑफ में क्वालिफाय ना करने के कारण शिखर धवन पिटे अपने पिताजी से (वीडियो)

शुक्रवार, 27 मई 2022 (16:18 IST)
पंजाब किंग्स का यह आईपीएल सत्र उतना ही निराशाजनक रहा जैसे पुराने कुछ सत्र रहे। इस बार पंजाब किंग्स ने पिछले सत्र में से सिर्फ 2 खिलाड़ी रीटेन किए थे मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह। नई बनाई टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और कुल 14 मैचों में 7 जीत के साथ सिर्फ 14 अंक ही बटोर पाई। अंतिम लीग मैच में भी टीम को हैदराबाद से हार ही मिली।

इस आईपीएल में शिखर धवन ने भी एक बार चोटिल मयंक अग्रवाल की जगह कप्तानी की और उसमें भी टीम को हार मिली। हालांकि शिखर धवन के पिताजी टीम के प्लेऑफ से बाहर होने पर खासे नाराज लगे और उन्होंने शिखर धवन को थप्पड़ जड़े और लातें मारी।

दरअसल यह एक्टिंग वीडियो शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है जिसमें उनके पिताजी उनको पहले थप्पड़ मारते हैं और फिर उनको जमीन पर गिराकर लातें भी मारते हैं। इस वीडियो का कैप्शन शिखर धवन ने लिखा है कि प्लेऑफ में ना जा पाने के कारण पिताजी ने की खूब पिटाई।
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)


पंजाब के लिए शिखर ने की पैसा वसूल बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल मेगा नीलामी में 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। हालांकि इस खरीदी पर पंजाब को जरा भी नहीं पछताना पड़ा। टूर्नामेंट के अंत में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फहरिस्त में चौथे पायदान पर थे। 14 मैचों में उन्होंने 38 की औसत और 122 की स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए।

शिखर बन सकते हैं कप्तान

पिछले साल पंजाब के कप्तान राहुल थे तब भी पंजाब का यही हाल था। अब मयंक भी कप्तानी के टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए हैं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में टीम की मालकिन अगले सत्र में एक नए कप्तान को खोज कर सकती है। पंजाब की कप्तानी के बारे में वह शिखर धवन को ध्यान में रखकर सोच सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी