पंजाब किंग्स के सामने 158 रनों का लक्ष्य

रविवार, 22 मई 2022 (21:27 IST)
मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाए।
 
सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा (32 गेंद में 43 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। वहीं पंजाब के लिए नाथन एलिस और हरप्रीत बरार ने 3-3 विकेट लिए।
 
इससे पहे हैदराबाद टीम में केन विलियमसन की जगह रोमारियो शेफ़र्ड और टी नटराजन की जगह जगदीश सुचित को अंतिम 11 में जगह दी। मैच में हैदराबाद टीम की कमान भुवनेश्वर प्रसाद संभाल रहे हैं।
 
वहीं पंजाब में 3 बदलाव किए गए। भानुका राजपक्षा की जगह नेथन एलिस, राहुल चाहर की जगह शाहरुख़ ख़ान और ऋषि धवन की जगह प्रेरक मांकड टीम में आए हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी