मुंबई को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव चोट के कारण IPL 2022 से बाहर

सोमवार, 9 मई 2022 (19:57 IST)
नवी मुंबई:मुंबई इंडियन्स के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए।

भारत के इस बल्लेबाज ने इस सत्र में पांच बार की चैंपियन टीम के लिए आठ मैच खेले और तीन अर्धशतकों के साथ 43.29 की औसत से 303 रन बनाए।आईपीएल से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ सूर्यकुमार को छह मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान चोट लगी थी।’’

मुंबई इंडियंस ने एक अलग बयान में कहा, “सूर्यकुमार यादव के बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव है। वह मौजूदा सत्र से बाहर हो गये है। बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से संपर्क करने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।’’

NEWS - Suryakumar Yadav ruled out of TATA IPL 2022

More details here - https://t.co/1DchNAPSiY #TATAIPL pic.twitter.com/iVmLMBNNVz

— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2022
सूर्यकुमार इस सत्र में मुंबई इंडियन्स के लिए पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे । वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था। वह इसके बाद ‘रिहैबिलिटेशन’ के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी