हरी जर्सी पहन कर उतरे कोहली, मैच की पहली ही गेंद पर स्पिनर को दिया विकेट (वीडियो)

रविवार, 8 मई 2022 (16:09 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

आरसीबी ने अपनी अंतिम एकादश को कोई बदलाव नहीं किया। हैदराबाद की टीम ने दो बदलाव करते हुए जगदीश सुचित और फजलहक फारूकी को मौका दिया है।

केन विलियमसन ने सोचा भी नहीं होगा कि टीम में किया गया बदलाव उनकी टीम को पहली ही गेंद पर विकेट दिलवा देगा। जगदीश सुचित एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं और उन्हें पहला ओवर देना इतना फायदेमंद होगा केन विलियमसन ने भी नहीं सोचा होगा।

Giving more chances to Virat Kohli will be unfair to other talented players.@RCBTweets please drop him#कोहली#RCBvSRH@imVkohli @RCBTweets pic.twitter.com/IjeY86dfrK

— Iammohdsajid (@iammohdsajid7) May 8, 2022
पैरों पर डाली गई जगदीश सुचित की यह पहली गेंद विराट कोहली ने लेग साइड में एक रन के लिए खेल दी लेकिन हवा में होने के कारण कप्तान केन विलियमसन ने इसको कैच कर लिया।

यह गेंद उतनी खास नहीं थी फिर भी विराट कोहली अपना विकेट इस गेंद पर गंवा बैठे। यह तीसरा मौका है जब विराट कोहली इस सत्र में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।

एक बार फिर 0 पर आउट होने के कारण विराट कोहली का ट्विटर पर खासा मजाक बना।

Most Golden Ducks in an IPL season
[while batting in Top5]

3: Suresh Raina in 2013
3: Rohit Sharma in 2018
3: Nitish Rana in 2020
3: Virat Kohli in 2022*#RCBvSRH #Kohli

— ComeOn Cricket  (@ComeOnCricket) May 8, 2022

#IPL2022 is the worst season for Virat Kohli in his IPL career. pic.twitter.com/1YABDgYb9M

— Johns. (@CricCrazyJohns) May 8, 2022

Virat Kohli saving all the runs for World T20.

— Nikhil  (@CricCrazyNIKS) May 8, 2022

Virat #Kohli practicing for Zero part 2 #RCBvSRH pic.twitter.com/u9skHFakiQ

— Yash (@Yashrajput027) May 8, 2022

New CEO of Ducks pic.twitter.com/DBIU3xFLMS

— Troll CSK Haters (@TrollCSKHaterz) May 8, 2022
गौरतलब है कि इस मैच में विराट कोहली पर फैंस से लेकर विशेषज्ञों की निगाहें थी क्योंकि कोहली यह सत्र निराशाजनक रहा है। कोहली ने इस मैच से पहले 11 मैचों में 21 . 60 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाये थे। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिये लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर सके। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जडे 58 रन भी कोहली ने 53 रनों पर बनाए थे जो टी-20 के लिहाज से काफी धीमी स्ट्राइक रेट है।आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए हरी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी