आखिरकार फॉर्म में आए विराट, गुजरात के खिलाफ लगाया IPL 2022 का पहला अर्धशतक
शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (16:34 IST)
विराट कोहली आखिरकार फॉर्म में आ गए। उन्होंने इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक जमा दिया है। गुजरात के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे विराट ने पहले ही ओवर से आक्रामाक शॉट्स लगाए। उन्होंने रजत पाटीदार के साथ शतकीय साझेदारी की।
मोहम्मद शमी के 13वें ओवर में विराट कोहली ने 45 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। तब तक वह 6 चौके और 1 छक्का लगा चुके थे।17वें ओवर में विराट कोहली की पारी मोहम्मद शमी ने उनको बोल्ड कर खत्म की। विराट कोहली ने 109 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंदो में 58 रन बनाए।
गौरतलब है कि इस सत्र में विराट कोहली लगातार बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे। दो बार लगातार तो वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।यह सिर्फ इस सत्र का ही नहीं करीब 14 आईपीएल मैच बाद विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया है।
विराट और पाटीदार के अर्धशतक,बेंगलुरु ने बनाये 170/6
पूर्व कप्तान विराट कोहली (58)ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और उनकी इस बेहतरीन पारी और रजत पाटीदार (52) के आक्रामक अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
लम्बे समय से फॉर्म की तलाश कर रहे विराट ने आखिर फॉर्म हासिल करते हुए 53 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये जबकि पाटीदार ने 32 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 52 रन ठोके। कप्तान फाफ डू प्लेसिस का विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरने के बाद विराट और पाटीदार ने दीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े।
For his fine opening act of @imVkohli is our Top Performer from the first innings
विराट को मोहम्मद शमी ने परफेक्ट यॉर्कर पर बोल्ड किया।ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 33 तथा महिपाल लोमरोर ने आठ गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। लोमरोर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।