चोट से उबर कर फिट हुआ हैदराबाद का यह ऑलराउंडर चेन्नई के खिलाफ फिर हुआ चोटिल

सोमवार, 2 मई 2022 (16:28 IST)
पुणे: सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी ने खुलासा किया कि वाशिंगटन सुंदर के उस हाथ में फिर से चोट लग गयी है जिससे वह गेंदबाजी करते हैं और इसी कारण से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाये।

अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट के कारण वाशिंगटन ने तीन मैचों में बाहर रहने के बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वापसी की थी। चेन्नई के खिलाफ रविवार को क्षेत्ररक्षण करते समय में फिर से उनके उसी हाथ में चोट लग गयी। इससे उनका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में खेलना भी संदिग्ध है।

इस कारण यह ऑफ स्पिनर सनराइजर्स की चेन्नई के हाथों 13 रन की हार के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाया। वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन केवल दो गेंद का सामना कर पाये।

overs. Just runs conceded. The Riser of the Day Award went to @BhuviOfficial for an excellent spell with the new ball and at the death #SRHvCSK #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/GSlKZS6NWV

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 2, 2022
मूडी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके उसी हाथ में चोट लगी है जिसमें पहले लगी थी। पहले चोट पूरी तरह से ठीक हो गयी थी लेकिन वह अंग फिर से चोटिल हो गया है। उसमें हालांकि टांके लगाने की जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं था। इससे वास्तव में हमारी गेंदबाजी प्रभावित हुई क्योंकि वह हमारा महत्वपूर्ण गेंदबाज है।’’तेज गेंदबाज टी नटराजन भी चोटिल होने के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान बीच में मैदान से बाहर रहे।

हालांकि उन्होंने अपने 4 ओवर का कोटा पूरा किया लेकिन 10 से ज्यादा की इकॉनोमी से उन्होंने 42 रन दिए, भले ही वह एकमात्र गेंदबाज हो जिसे हैदराबाद की ओर से विकेट (ऋतुराज गायकवाड़ और महेंद्र सिंह धोनी) मिले। हालांकि सुंदर की गैरमौजूदगी में केन विलियमसन को पांचवें गेंदबाज के रूप में एडेन मार्कराम और शशांक सिंह को गेंद सौंपनी पड़ी जिन्होंने मिलकर चार ओवर किये और उनमें 46 रन लुटाये।

मूडी ने कहा, ‘‘जब आप अपने प्रमुख गेंदबाज को गंवा देते हो तो यह टीम के लिये बड़ा झटका होता है। चोट के कारण नटराजन भी कुछ समय तक मैदान से बाहर रहा। इस तरह से 14वें-15वें ओवर तक सात ओवर ऐसे रहे जो हमारे प्रमुख गेंदबाजों ने नहीं किये। इससे हमने 20-30 रन अधिक गंवाये।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी