18.5 करोड़ रुपए के सैम करन पर आंद्रे रसेल ने जड़े 3 छक्के (Video)

मंगलवार, 9 मई 2023 (16:45 IST)
आईपीएल में सबसे महंगे बिकने का दबाव झेल रहे सैम कुरेन भले ही अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हों लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच चार्ल लांगेवेल्ट ने उनका बचाव करते हुए उन्हें ‘मैच विनर’ बताया।आंद्रे रसेल ने कुरेन के ओवर में चार गेंदों पर तीन छक्के लगाकर केकेआर को पंजाब किंग्स पर पांच विकेट से यादगार जीत दिलाई।अपने 4 ओवर के स्पैल में सैम कुरेन ने 11 की रन रेट से 44 रन खर्च किए थे और उन्हें विकेट भी नहीं मिला। इससे पहले  बल्लेबाजी के दौरान भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 9 गेंदो में 4 रन बना पाए थे। कुल मिलाकर कल का दिन सैम कुरेन के लिए खासा खराब रहा था।



Eden Gardens experienced Russell Mania in full flow tonight  #TATAIPL | #KKRvPBKS | @KKRiders

Relive @Russell12A's triple maximums  pic.twitter.com/uzledkLULh

— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
दक्षिण अफ्रीका के लांगेवेल्ट ने मैच के बाद कहा ,‘‘ वह विनर है । उसका साथ देना जरूरी है। वह हमारा सीनियर गेंदबाज भी है ।इस तरह के दिन कैरियर में आते हैं।’’कुरेन को पंजाब ने 18 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदा था। उन्होंने केकेआर के खिलाफ कल 19वें ओवर में 20 रन दिये और तीन ओवर में 44 रन लुटाये। अभी तक वह 11 मैचों में सात विकेट ही ले सके हैं और दस रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन दिये हैं।

लांगेवेल्ट ने कहा ,‘‘ वह उन खिलाड़ियों में से है जो हमें मैच जिता सकता है। नये सिरे से रणनीति बनाकर वापसी करनी होगी।’’रसेल की पारी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ वह हमेशा से बड़ा खिलाड़ी रहा है। गेम चेंजर। हम उसे खामोश रखना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

सैम करेन हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

साल 2019 में सैन करन ने पंजाब किंग्स से ही आईपीएल डेब्यू किया था। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करेन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था ।मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच करेन को टीम में जोड़ने के लिए लंबी बोली प्रक्रिया चली थी।

हाल ही में टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले करेन को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड रकम के साथ खरीदा।इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस 2021 में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जब राजस्थान रॉयल्स ने तब उनके लिए 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी।इस फहरिस्त में काइल जैमिसन का भी नाम है जिन्हें 15 करोड़ में साल 2021 में खरीदा गया और फिर युवराज सिंह जिन्हें 14 करोड़ में खरीदा गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी