IPL 2023 का सबसे कम स्कोर हुआ डिफेंड, इंदौर के आवेश खान ने 25 रन देकर लिए 3 विकेट

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (13:57 IST)
IPL 2023 में जहां 200 के स्कोर भी सुरक्षित नहीं हो रहे थे वहां कल 154 रन लखनऊ की टीम ने बचा लिया। वह भी राजस्थान के खिलाफ जिसकी टीम में आक्रामक बल्लेबाजों की फहरिस्त है। यह ना केवल लखनऊ टीम की राजस्थान पर पहली जीत थी बल्कि  आईपीएल 2023 का अब तक का सबसे कम स्कोर था जिसे बचा लिया गया।

मार्कस स्टोइनिस (21 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और आवेश खान ( 25 रन पर तीन विकेट) के कातिलाना प्रहार की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को राजस्थान रायल्स को उसके घर पर दस रन से हरा दिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान रायल्स छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी। इस हार के बावजूद रन औसत पर बेहतर होने के कारण राजस्थान आठ अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है जबकि लखनऊ इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

यशस्वी जायसवाल (44) और जोस बटलर (40) ने पहले विकेट के लिये 87 रन जोड़ कर राजस्थान के लिये अच्छी शुरूआत की थी मगर कप्तान संजू सैमसन (2) और बड़े शाट खेलने में माहिर शिमरन हेटमायर (2) के जल्द आउट होने से राजस्थान की पकड़ मैच में ढीली पड़ी। लखनऊ के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की चुस्ती ने मेजबान को इस दवाब से उबरने नहीं दिया जो आखिर में जीत हार के बीच बड़ा अंतर साबित हुआ। स्टोइनिस ने यशस्वी और बटलर का विकेट चटका कर खतरनाक जोड़ी का अंत किया। आवेश खान ने देवदत्त पडिकल (26) और हेटमेयर के अलावा ध्रुव जुरेल (0) के उपयोगी विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।  

Incredible bowling from Avesh Khan

: IPL#IPL2023 #RRvsLSG pic.twitter.com/NvbWW4ckeP

— Sportskeeda (@Sportskeeda) April 19, 2023

As per orders given by yogi ji, Kl Rahul deliberately gave last over to Avesh khan because he knew Ashok Gehlot has strict orders to Rajasthan batsmen not to hit Muslim bowlers to maintain secularism in Rajasthan.

I think dirty politics must be stopped in cricket

#RRvsLSG

— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) April 19, 2023

Avesh Khan in this IPL 2023:

•Needed 1 run in 1 ball vs RCB - He won the match for LSG.

•Defended 19 runs in last over vs RR - He won the match for LSG.

Incredible, Avesh Khan - The Hero for LSG. pic.twitter.com/A1B0qeiEZf

— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 19, 2023

Avesh khan after defending 19 runs :pic.twitter.com/hq0feq7hK0

— VikramShelby (@MrVicky184) April 19, 2023
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ की शुरूआत अच्छी रही। काइल मेयर्स (51) और केएल राहुल (39) की ठोस शुरूआत के बाद हालांकि टीम को दीपक हुड्डा (2) और आयुष बडोनी (1) के रूप में दो झटके मिले मगर बाद के ओवरों ने निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) के बीच 45 रनों की तेज भागीदारी ने टीम को सात विकेट पर 154 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में मदद की। आईपीएल के महंगे खिलाड़ियों में एक हुड्डा एक बार फिर असफल साबित हुये।

राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले जबकि जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने एक एक विकेट हासिल किया।पारी के आखिरी ओवर में रन गति को बढाने के क्रम में जायंट्स ने तीन खिलाड़ी खोये। पहले स्टाेईनिस को संदीप शर्मा ने विकेट के पीछे कैच करवा कर पवेलियन पहुंचाया जिसके बाद रन चुराने के चक्कर में पूरन रन आउट हुये। आखिरी गेंद पर युद्धवीर सिंह भी रन आउट करार दिये गये।

मेयर्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके और तीन छक्के लगा कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी जबकि दूसरे छोर पर राहुल में अपनी 32 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का जमाया। रायल्स के लिये खतरनाक साबित हो रही इस भागीदारी को एडम जम्पा के स्थान पर टीम में लिये गये जेसन होल्डर ने तोड़ा जब उन्होने कप्तान राहुल को लांग आन पर खड़े जोस बटलर के हाथों कैच करवाया। अगले ही ओवर में मेयर्स चतुर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन कर बल्ला टांग कर लौट गये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी