दिल्ली कैपिटल्स ने लिया पिछली हार का बदला, 7 विकेटों से बैंगलोर को रौंदा
शनिवार, 6 मई 2023 (23:13 IST)
RCBvsDC सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (43 गेंद, 87 रन) ने आतिशी अर्द्धशतक के साथ शनिवार को आईपीएल में दस्तक देते हुए दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर सात विकेट की दमदार जीत दिला दी।आरसीबी ने महिपाल लोमरोर और विराट कोहली के अर्द्धशतकों की मदद से दिल्ली के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा, जिसे दिल्ली ने मात्र 16.4 ओवर में हासिल कर लिया।
राजस्थान के नागौर से आने वाले लोमरोर ने अपना पहला आईपीएल अर्द्धशतक जड़ते हुए 29 गेंद पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 54 रन बनाये। कोहली ने भी 55 रन बनाये, हालांकि इसके लिये उन्होंने 46 गेंदें खेलीं।
पांच मैच पहले आईपीएल में पदार्पण करने वाले सॉल्ट ने आरसीबी की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंद पर आठ चौके और छह छक्के जड़कर ताबड़तोड़ 87 रन बनाये। उनका साथ देते हुए डेविड वॉर्नर (22) और मिचेल मार्श (26) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। राइली रूसो (35 नाबाद) ने 17वें ओवर में विजयी छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई।दिल्ली इस जीत के बाद 10 मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में नौंवे पायदान पर आ गयी है, जबकि आरसीबी 10 मैचों में 10 अंक के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर बरकरार है।
आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की। शुरुआती चार ओवरों में सिर्फ 23 रन बनने के बाद डु प्लेसिस ने पांचवें ओवर में तीन चौके जड़कर हाथ खोले। उन्होंने अगले ओवर में भी खलील अहमद को एक चौका और एक छक्का जड़ा जबकि आरसीबी ने पावरप्ले में 51 रन जोड़े।
डु प्लेसिस ने कोहली के साथ पहले विकेट के लिये 82 रन की मजबूत साझेदारी की, हालांकि मिचेल मार्श ने 11वें ओवर में लगातार गेंदों पर डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट चटकाकर दिल्ली की वापसी करवाई। डु प्लेसिस ने 32 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 45 रन बनाये, जबकि मैक्सवेल अपना खाता नहीं खोल सके।
.@DelhiCapitals emerge victorious in tonight's second game against #RCB#DC win by 7 wickets to record their th win of the season
इन झटकों से हालांकि आरसीबी की पारी को कोई असर नहीं पड़ा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे महिपाल लोमरोर ने पांचवीं ही गेंद पर कुलदीप यादव को छक्का जड़ा। कुलदीप के आखिरी ओवर में भी उन्होंने एक छक्के और एक चौके के साथ 11 रन बटोरे।
लोमरोर ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की। दूसरे छोर पर खड़े कोहली ने 42 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि रनगति बढ़ाने का समय आने पर मुकेश कुमार ने उनका बहुमूल्य विकेट चटका दिया। कोहली 46 गेंद की पारी में पांच चौकों के साथ 55 रन ही बना सके।
आरसीबी 16 ओवर में 137 रन तक ही पहुंच सकी थी, जिसके बाद टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लोमरोर ने उठाई। उन्होंने 26 गेंद पर अर्द्धशतक पूरा करते हुए दिनेश कार्तिक के साथ 18 गेंद पर 35 रन की विस्फोटक साझेदारी की। कार्तिक नौ गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि लोमरोर 29 गेंद पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 54 रन बनाकर अनुज रावत (तीन गेंद, आठ रन) के साथ नाबाद रहे।
दिल्ली के लिये मार्श ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि मुकेश ने तीन ओवर में 30 रन देकर एक विकेट चटकाया। कार्तिक का विकेट लेने वाले खलील अहमद चार ओवर में 45 रन देकर दिल्ली के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
दिल्ली के लिये पारी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर ने पहले ओवर में दो चौके जड़कर अपने इरादे साफ कर दिये। उन्होंने चौथे ओवर में वानिंदू हसरंगा को एक छक्का और एक चौका भी जड़ा, हालांकि जॉश हेज़लवुड ने कुछ देर बाद उनकी पारी समाप्त कर दी।वॉर्नर 14 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन इससे पहले उन्होंने सॉल्ट के साथ 60 रन की साझेदारी करके दिल्ली को मजबूत शुरुआत दिला दी थी।
वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद भी सॉल्ट नहीं रुके और उन्होंने मार्श के साथ एक और अर्द्धशतकीय साझेदारी की। सॉल्ट को पारी के चौथे ओवर में एक जीवनदान भी मिला जब कार्तिक ने विकेट के पीछे उनका कैच छोड़ दिया। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए 28 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिये 32 गेंद पर 59 रन जोड़े। मार्श ने इस साझेदारी में 17 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के सहित 26 रन का योगदान दिया।
हर्षल पटेल ने मार्श का विकेट लेकर यह साझेदारी तोड़ी लेकिन यह उनकी टीम को जीत दिलाने के लिये काफी नहीं था। सॉल्ट ने इसके बाद रूसो के साथ 52 रन की साझेदारी की। कर्ण शर्मा ने शतक की ओर बढ़ रहे सॉल्ट को 16वें ओवर में बोल्ड कर दिया, हालांकि इस समय तक वह आरसीबी का नुकसान कर चुके थे।पवेलियन से आंखें जमाकर पिच पर आये अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। अक्षर आठ रन के स्कोर पर नाबाद रहे, जबकि 17वें ओवर में विजयी छक्का जड़ने वाले रूसो ने 22 गेंद एक चौके और तीन छक्कों के साथ 35 रन की नाबाद पारी खेली।