GTvsCSK नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश हुई शुरु, क्या हो पाएगा पूरा मैच?

रविवार, 28 मई 2023 (18:57 IST)
IPL 2023 Final आईपीएल 2023 के फाइनल का महंगे दामों पर टिकट खरीदकर पहुंचे फैंस और साथ ही टीवी और एप्प पर चिपके क्रिकेट के लाखों प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। Gujarat Titans गुजरात टाइटंस बनाम Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के खिताबी मुकाबले से पहले अहमदाबाद में बारिश शुरु हो गई है और Narendra Modi Stadium नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को ढका जा चुका है।

टॉस से ठीक 45 मिनट पहले हल्की हल्की बूंदा बांदी होना शुरु हो गई और इसके बाद इसने मूसलाधार बारिश का रूप लेना शुरु कर दिया। स्टेडियम में आए दर्शकों ने भी खुद को छांव में छुपाने का प्रयास किया ताकि वह गीले ना हो जाएं। अहमदाबाद में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे और इसका अंदेशा मौसम विभाग ने लगाया था।

And it has started raining here. The centre is covered with two layers of sheets and more are being brought on the field. #IPLFinal #GTvCSK #CSKvGT pic.twitter.com/MdpQdQ2bMm

— Devarchit (@Devarchit) May 28, 2023
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यह अपना 250वां ली मैच खेल रहे हैं और वह यह मैच जीतकर टीम के लिए पांचवी बार आईपीएल खिताब जिताना चाहते हैं। यह उनका आखिरी लीग मैच भी हो सकता है। वहीं हार्दिक पांड्या गत विजेता गुजरात के कप्तान हैं और उनकी टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है। पिछली बार भी टीम ने इस स्टेडियम में ही अपनी पहली खिताबी जीत पाई थी।

Pouring down in Ahmedabad, they can wait till 12AM IST for a 5-over match tonight and can even play tomorrow if no play is possible today. #IPLFinal pic.twitter.com/PxrPpXFSRD

— Farid Khan (@_FaridKhan) May 28, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी