माही के लिए लखनऊ का स्टेडियम रंग गया पीले रंगे से, फैंस हुए दीवाने (Video)

बुधवार, 3 मई 2023 (21:58 IST)
Ekana Stadium इकाना स्टेडियम यूं तो Lucknow Super Giants लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है और इस नाते किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ उसे समर्थन मिलना बनता है मगर जब मैदान पर Mahendra Singh Dhoni महेन्द्र सिंह धोनी मौजूद हों तो क्रिकेट के दीवाने हर सीमा को लांघकर अपने चहेते क्रिकेटर के लिये सब कुछ भूलने को तैयार रहते हैं।

ऐसा ही नजारा बुधवार को अदब के शहर लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच में देखने को मिला। हजारों प्रशंसक धोनी को जी भर कर निहारने की तमन्ना लिये स्टेडियम की ओर खिंचे चले आ रहे थे। धोनी की सात नम्बर की जर्सी के आज विक्रेताओं को मुंह मांगे दाम मिले। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी की सात नम्बर की जर्सी पहने प्रशंसकों से इकाना स्टेडियम आज पटा नजर आया।

क्रिकेट के दीवाने धोनी को देख कर यह भूल चुके थे कि उन्हे अपनी टीम एलएसजी का सपोर्ट करना है। एलएसजी का विकेट गिरने पर मैदान पर सन्नाटा नहीं बल्कि शोर उमड़ घुमड़ रहा था,मानो चेन्नई ही लखनऊ की घरेलू टीम हो। धोनी के समर्थन में दर्शक बड़े बडे पोस्टर बैनर मैदान में लेकर आये थे जिससे स्टेडियम पीले समंदर में तब्दील होता प्रतीत हो रहा था।

चौक इलाके से मैच देखने आये मोहम्मद इकराम ने कहा “ धोनी हमारा हीरो है। वह लाजवाब खिलाड़ी है। पहली बार लखनऊ की सरजमी पर उसे देखना एक सपने के जैसा है जिसका लुत्फ हम जी भर कर उठायेंगे। हम चाहते हैं कि लखनऊ जीते मगर धोनी तो हमारे दिलों में बसता है। उसके लिये हम जितना भी चीयर करें,कम है। ”

Lucknow fans are geared up to welcome @msdhoni to their hometown and witness him in action today

Another interesting clash awaits as @LucknowIPL face @ChennaiIPL at Home #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/4ZGKI3vvSx

— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
बाराबंकी से आये विवेक चौरसिया ने कहा “ मैदान पर बारिश का साया था मगर उसके बावजूद हमने टिकट खरीदा। अगर मैच की एक बाल भी नहीं फेकी जाती,फिर भी हमारे पैसा वसूल था क्योंकि धोनी हमारे साथ मैदान पर है, यह सोचना ही रोमांच पैदा करता है।”

आईआईएम लखनऊ की छात्रा प्रीति ने कहा “ धोनी सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक कुशल प्रबंधक और रणनीतिकार है। मैदान पर उसे देखना हमेशा से ही अच्छा लगता है। उस पर उम्र का बिल्कुल ही प्रभाव नहीं दिखता।हम युवाओं के लिये वह प्रेरणाश्रोत है। हम उसे आईपीएल के सीजन दर सीजन मैदान पर देखना पसंद करेंगे। हालांकि यह संभव नहीं है क्योंकि हर खिलाड़ी को एक न एक दिन मैदान से विदाई लेनी पडती है।”

इकाना के मैदान पर हालांकि बारिश विलेन बन कर बार बार आयी। बारिश के कारण गीले मैदान के चलते मैच निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से शुरू हुआ जबकि एलएसजी की पारी के अंतिम ओवर में बारिश ने फिर मैदान पर डेरा डाल दिया मगर इससे प्रशंसकों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आयी और वे पूरी शिद्दत के साथ मैदान पर डटे रहे।

ICYMI!

Mr. Rajeev Shukla, Vice President of the BCCI felicitates @msdhoni with a special award at the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium in Lucknow #TATAIPL | #LSGvCSK | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/ddYZ1P65Ef

— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही यह कह दिया हो कि अभी तय नहीं है कि यह उनका आखिरी आईपीएल है या नहीं लेकिन फिर भी बीसीसीआई के राजीव शुक्ला ने उनको इस मौके पर एक विशेष उपहार दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी