गुजरात ने टॉस जीतकर बैंगलोर के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

रविवार, 21 मई 2023 (19:53 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए बारिश ने काफी बाधा डाली लेकिन इसके बाद बादलों ने उनको खुशी दी और खेल आधा घंटे बाद देरी से शुरु हुआ। हालांकि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बारिश के मौसम का फायदा उठाना लाजमी समझा।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यह मैच हर हाल में जीतना है। हालांकि टॉस हारना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बुरी खबर ही है क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को हमेशा फायदा पहुंचता है।बारिश के कारण टॉस में 45 मिनट की देरी हुई। गुजरात ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि आरसीबी ने करण शर्मा की जगह हिमांशु शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

बेंगलुरु- विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेंल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख

A look at the Playing XIs of the two teams

Follow the match  https://t.co/OQXDTMiSpI #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/iIOzvZ3Cal

— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प: हिमांशु शर्मा,सुयश प्रभुदेशाई, फ़िन ऐलेन, सोनू यादव, आकाशदीप

गुजरात - शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प: अभिनव मनोहर, साई किशोर, शिवम मावी, के एस भरत

 Toss Update @gujarat_titans win the toss and elect to field first against @RCBTweets.

Follow the match  https://t.co/OQXDTMiSpI #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/p9xJlXXElz

— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें