IPL 2023 Mini Auction: 167 करोड़ में बिके 80 खिलाड़ी, जिसमें से 29 विदेशी, पढ़िए लिस्ट
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (14:34 IST)
करीब 87 स्थान भरने के लिए कोच्चि में 405 खिलाड़ियों की बोली दोपहर 2.30 बजे लगनी शुरु हुई थी। ज्यादातर टीमों को ऑलराउंडर की जरुरत थी जो उन्होंने मोटी रकम देकर प्राप्त कर लिए।। जहां हैदराबाद के पास सर्वाधिक राशि थी वहीं कोलकाता के पास सबसे कम राशि थी।कुल 167 करोड़ रुपए में 80 खिलाड़ियों को चुना गया जिसमें से 29 खिलाड़ी विदेशी थे। पढ़िए लिस्ट
---हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा। 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज के लिए राजस्थान और बैंगलोर ने जंग छेड़ दी लेकिन अंत में यह बल्लेबाज हैदराबाद के पाले में गया।
--टी20 विश्वकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट और फाइनल के मैन ऑफ द मैच सैम करन का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए था।लेकिन उनको अपने खेमे में लेने के लिए जंग छिड़ गई और वह ब्रूक से भी आगे निकल गए। अंत में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.50 करोड़ में खरीद लिया।सैम करन पंजाब किंग्स का हिस्सा पहले भी रह चुके हैं।
-- इसके बाद वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ को 50 लाख के आधार मूल्य पर गुजरात टाइटंस ने खरीदा।
-- जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने काफी कम दाम यानि कि 50 लाख में खरीद लिया।
--2 करोड़ के लिए जेसन होल्डर की नीलामी में राजस्थान और चेन्नई ने दिलचस्पी दिखाई। अंत में 5.75 करोड़ में बाजी राजस्थान ने मारी।
.@mipaltan win the bidding war to welcome Australian all-rounder Cameron Green!
--ऑस्ट्रेलिया के युवा कैमरून ग्रीन का आधार मूल्य भी 2 करोड़ रुपए था। उन्हें खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी लालयित दिखी। मुंबई और दिल्ली के बीच अच्छी खासी जंग देखने को मिली।लेकिन मुंबई ने 17.5 करोड़ रुपए देकर बाजी मार ली।
--इंग्लैंड को टी-20 विश्वकप दिलाने वाले बेन स्टोक्स का आधार मूल्य 2 करोड़ था।बैंगलोर, राजस्थान, लखनऊ और हैदराबाद ने उन्हें खरीदने की कोशिश की।लेकिन अंत में चेन्नई ने बाजी मारी और उन्हें 16.25 करोड़ रुपए दिए।वह चेन्नई के लिए अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने।