IPL 2023 में मराठी कमेंट्री कर रहे थे केदार जाधव अब इस टीम में हुए शामिल

सोमवार, 1 मई 2023 (17:46 IST)
लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर केदार जाधव को अंदाजा भी नहीं होगा कि उनकी आईपीएल में चौंकाने वाली एंट्री हो जाएगी। वह इस आईपीएल में मराठी कमेंट्री पेनल में शामिल थे और अब अचानक डगआउट में बैठे दिखेंगे।

Kedar Jadhav till Kedar Jadhav From
Yesterday Today pic.twitter.com/RKjI1uVgSC

— ɯɐlsɐ (@pitchinginline) May 1, 2023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के आगामी मैचों के लिये चोटग्रस्त डेविड विली की जगह भारतीय हरफनमौला केदार जाधव को टीम में शामिल किया है।इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी हरफनमौला विली ने इस सीजन आरसीबी के लिये चार मैच खेलते हुए तीन विकेट चटकाये। साल 2010 में अपना आईपीएल पदार्पण करने वाले जाधव इससे पहले भी आरसीबी के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने एक दशक से ज्यादा के अपने आईपीएल करियर में 93 मैच खेलकर 1196 रन बनाये हैं।

In 2018 - David Willey replaces Kedar Jadhav in CSK.

In 2023 - Kedar Jadhav replaces David Willey in RCB.

— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2023
आरसीबी ने जाधव को एक करोड़ रुपये की कीमत पर टीम में शामिल किया है। दो करोड़ रुपये में आरसीबी के साथ जुड़ने वाले विली चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गये हैं, हालांकि आरसीबी ने फिलहाल उनकी चोट की प्रकृति पर कोई बयान जारी नहीं किया है।आरसीबी इस समय आठ मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उसका अगला मुकाबला सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स से है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी