IPL 2023 से बाहर हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, जांच के लिए जाएंगे मुंबई

बुधवार, 3 मई 2023 (13:51 IST)
Lucknow Super Giants लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान KL Rahul लोकेश राहुल Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए सत्र से बाहर हो गये हैं। राहुल के साथ ही ‘पीटीआई-भाषा’ इस बात की भी पुष्टि कर सकती है कि  टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के कंधे की स्थिति भी गंभीर है और वह भी इस आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

समझा जाता है कि बीसीसीआई की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के लिए सीनियर बल्लेबाज एवं विकेटकीपर राहुल को लंदन में सात से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए तैयार करना मुश्किल होगा। राहुल को दाहिनी जांघ में यह चोट मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश के दौरान लगी थी। इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ लोकेश राहुल इस समय लखनऊ में टीम के साथ हैं। वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को मुंबई आयेंगे। उसका स्कैन (जांच) मुंबई में बीसीसीआई द्वारा निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में किया जाएगा। उसके मामले के साथ-साथ जयदेव के मामले को भी देखा जाएगा। ’’   

#KLRahul out of #IPL2023, going to Mumbai for scans. #LSG skipper in all likelihood will take no further part in the Indian Premier League (IPL) after sustaining a serious thigh injury during team's last game against Royal Challengers Bangalore.

— Pranav Sirohi (@pranavsirohi) May 3, 2023
सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो उस क्षेत्र में और उसके आसपास काफी दर्द और सूजन होती है। सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘वह टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, इसलिए यह समझदारी भरा होगा कि वह आगे आईपीएल में हिस्सा न ले।’’       

.@LucknowIPL captain @klrahul has been ruled out of the #LSGvCSK clash in Lucknow on Wednesday.

Further information on his availability for rest of the season is awaited.#LSG #IPL2023 pic.twitter.com/F60HVOMuU5

— Circle of Cricket (@circleofcricket) May 3, 2023
सूत्र ने कहा, ‘‘एक बार स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चल जाए, तब बीसीसीआई की मेडिकल टीम इलाज के तरीके पर फैसला करेगी।’’ समझा जाता है कि उनादकट की चोट भी गंभीर है। इस सूत्र ने बताया, ‘‘हां, यह अच्छी बात है कि जयदेव को कोई डिसलोकेशन (कंधा खिसकना) नहीं है लेकिन यह भी सही है कि उसका कंधा अच्छी स्थिति में नहीं है। जहां तक इस सत्र की बात है तो वह अब आईपीएल नहीं खेल सकते। साथ ही हम यह भी नहीं कह सकते कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी