IPL डेब्यू के पहले ही मैच में काइल मेयर्स ने 38 गेंद में जड़े 73 रन, लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ बनाए 193 रन

शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (21:34 IST)
लखनऊ: सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स से धीमी शुरुआत से उबरते हुए शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान छक्कों की भरमार रही। उसके बल्लेबाजों ने 16 छक्के और महज पांच चौके लगाये।मेयर्स के अलावा निकोलस पूरन ने 36 रन का योगदान दिया जबकि अंत में आयुष बडोनी ने सात गेंद में 18 रन जोड़े।

अक्षर पटेल (38 रन देकर एक विकेट) ने शानदार टर्न लेती गेंद पर मेयर्स को बोल्ड कर उनकी 38 गेंद की पारी समाप्त की जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और उसके बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (30 रन देकर दो विकेट) ने पहले ओवर में अच्छी शुरुआत करते हुए केवल एक रन दिया।

विकेट बल्लेबाजी के माकूल नहीं दिख रहा था जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शुरु में दबाव में दिख रही थी और पावरप्ले में एक विकेट पर 30 रन ही बना सकी जो टीम का पावरप्ले में सबसे कम स्कोर भी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने पारी का पहला छक्का चौथे ओवर में चेतन सकारिया (53 रन देकर दो विकेट) पर लगाया, लेकिन इसी गेंदबाज पर डीप स्क्वायर लेग पर अक्षर पटेल को आसान कैच देकर पवेलियन पहुंचे।

A blistering 73 off 38 on #TATAIPL debut makes Kyle Mayers our  performer from the first innings of the #LSGvDC contest

Take a look at his batting summary  pic.twitter.com/vIiVLnM13V

— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
दिल्ली कैपिटल्स ने छठे ओवर में मेयर्स को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट करने का शानदार मौका गंवा दिया जब सकारिया की गेंद पर खलील ने कैच टपका दिया।

इसके बाद मेयर्स ने अगले ही ओवर में मुकेश कुमार पर लांग ऑन और मिडविकेट पर दो खूबसूरत छक्के जड़े।
मेयर्स ने आठवें ओवर में अक्षर पटेल पर एक चौका और एक छक्का जबकि 10वें ओवर में इसी गेंदबाज पर दो गगनचुंबी छक्के जमाये।

उन्होंने नौंवे ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (35 रन देकर एक विकेट) पर छक्का जड़कर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।दीपक हुड्डा (17 रन) मेयर्स का अच्छा साथ निभा रहे थे, पर दूसरे विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने समाप्त की।

Half-century on IPL debut for Kyle Mayers

He's entertaining the Lucknow crowd here with some big blows!

Follow the match  https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/ZXtNlGMTXS

— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
अक्षर ने 12वें ओवर में मेयर्स को बोल्ड कर लखनऊ सुपर जायंट्स की रन गति पर लगाम कसी।मार्कस स्टोइनिस (12 रन) भी जल्द आउट हो गये जिन्हें खलील ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया।फिर पूरन ने क्रीज पर उतरते ही आक्रामकता से बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े।

आयुष ने सात गेंद में एक चौके और दो छक्के से 18 रन का योगदान दिया।टीम ने अंतिम गेंद खेलने के लिये ‘इंपैक्ट प्लेयर’ कृष्णप्पा गौतम को उतारा जिन्होंने इस पर छक्का जड़ा।लखनऊ की टीम ने अंतिम पांच ओवर में दो विकेट गंवाये और 66 रन जोड़े। कृणाल पंड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी