'मेरी विदाई का इंतजार कर रहे हैं', कोलकाता में उमड़े चेन्नई के फैंस तो धोनी ने ली चुटकी

सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (17:45 IST)
कोलकाता: ईडन गार्डंस पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी पहन कर आए थे जिस पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कोलकाता के दर्शक शायद उन्हें उचित विदाई देना चाहते हैं।धोनी ने आईपीएल को अलविदा कहने का अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि उनके चमकदार करियर का यह आखिरी सत्र हो सकता है।

धोनी ने इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार बिहार के रणजी क्रिकेटर के रूप में कदम रखा था लेकिन इसके बाद वह यहां के दर्शकों के प्रिय खिलाड़ी बन गए और यही वजह थी कि रविवार को बड़ी संख्या में दर्शक पीली जर्सी पहन कर आए थे क्योंकि उनका मानना था कि वे इस करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज को आखिरी बार इस मैदान पर खेलते हुए देख रहे हैं।

MS Dhoni said "Thanks for the huge support, it has been very good, maybe they might be giving me a farewell (smiles)". pic.twitter.com/iPW1vR6APH

— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2023
धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की 49 रन से जीत के बाद कहा,‘‘ मैं इस समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहूंगा। वे बड़ी संख्या में आए थे। इनमें से अधिकतर दर्शक अगले मैच में केकेआर की जर्सी पहनकर आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे थे इसलिए दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।’’इस पूर्व भारतीय कप्तान ने इस दौरान मैदान कर्मियों के साथ तस्वीरें भी खिंचाई।धोनी ने केकेआर पर जीत के लिए अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की।

Ravi Shastri : "It's the sea of yellow in Eden, tribute to one man, he is the King of east, it's MS Dhoni". pic.twitter.com/8AjCeEqI8W

— ` (@rahulmsd_91) April 23, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘हां, तेज गेंदबाज और स्पिनर अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं। हमने हमेशा विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा और अगर आप उनके बल्लेबाजी क्रम को देखें, तो उनके पास निचले क्रम में बड़े हिटर हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।’’बेन स्टोक्स और दीपक चाहर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘‘ मैं इसे सरल रखता हूं। जो भी चोटिल हो, वह कुछ नहीं कर सकता। मैं देखता हूं कि कौन बेहतर तरीके से तैयार दिखता है और मैं देखता हूं कि कौन मौका पा सकता है और उसे प्रेरित कर सकता है। मुझे आशा है कि यह जारी रहेगा - चोटें नहीं बल्कि प्रदर्शन (हंसते हुए)।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी