हार के बाद लखनऊ को लग सकता है झटका, यह गेंदबाज होगा बाहर

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (17:08 IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड अपने बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौटने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम चरण से बाहर रहेंगे।दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सुपर जायंट्स के लिये चार मैचों में 8.12 की इकॉनमी दर के साथ 11 विकेट लिये हैं। वह बीमारी के कारण सुपरजायंट्स के पिछले दो मैच नहीं खेल सके थे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, "वुड और उनकी पत्नी सारा मई के अंत में अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, और वुड आने वाले हफ्तों में किसी समय घर के लिये उड़ान भर सकते हैं।"

आईपीएल के क्वालीफायर मुकाबले 23 और 26 मई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। इंग्लैंड को आईपीएल फाइनल के चार दिन बाद एक जून को लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेलना है।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले कहा था कि वह आयरलैंड के विरुद्ध मैच की तैयारी के लिये आईपीएल के अंतिम चरण में भी नहीं खेल पाएंगे, हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से आईपीएल छोड़ने को लेकर कोई दबाव नहीं है।

ईसीबी ने एक बयान में कहा था, "ईसीबी खिलाड़ियों को उनकी इच्छा के विपरीत टूर्नामेंट से बाहर निकलने के लिये नहीं कहता है। बोर्ड पहले ही बीसीसीआई और टीमों को सूचित कर चुका है कि वे पूरे सीजन के लिये उपलब्ध रहेंगे।"

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस से हार गई है। टीम कभी बेहतर करती दिखाई देती है तो कभी फिसलती। मार्क वुड ही ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके ना होने पर अगर टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो गेंदबाजी क्रम दंतहीन नजर आएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी