IPL में फिक्सिंग का साया, सिराज से मिला ड्राइवर और मांगी अंदरूनी जानकारी, सट्टे में खो चुका था पैसे
बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (12:47 IST)
नई दिल्ली:भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) को बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस साल फरवरी में आस्ट्रेलिया टीम के दौरे से पहले टीम की अंदरूनी जानकारी पाने के लिये उनसे संपर्क किया था।आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलने वाले सिराज ने बीसीसीआई की एसीयू को इसकी जानकारी दी थी।
समझा जाता है कि सटोरिये ने भारत के मैचों के दौरान काफी पैसा गंवा दिया था और हताशा में सिराज को मैसेज भेजा था । भारत ने जनवरी फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला खेली जिसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम यहां आई । भारत ने श्रीलंका को टी20 श्रृंखला में 2 . 1 से हराया और वनडे श्रृंखला 3 . 0 से जीती।न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने वनडे श्रृंखला 3 . 0 से जीती और टी20 श्रृंखला में 2 . 1 से जीत दर्ज की।
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया ,जिसने सिराज से संपर्क किया वह सटोरिया नहीं था। वह मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था। उसने काफी पैसा गंवा दिया था इसलिये उसने अंदरूनी जानकारी के लिये सिराज से वाट्सअप पर संपर्क किया।उन्होंने कहा , सिराज ने तुरंत इसकी सूचना दी । आंध्र पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया है।
बीसीसीआई ने 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद एसीयू नेटवर्क में विस्तार किया था। अब हर आईपीएल टीम का अपना एसीयू अधिकारी है जो टीम होटल में ही ठहरता है और सारी गतिविधियों पर नजर रखता है।इसके अलावा खिलाड़ियों के लिये एसीयू वर्कशॉप अनिवार्य है।
लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़े मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इस आईपीएल में भी बहुत अच्छा रहा है। मोहम्मद सिराज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवरों में 30 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 226 रन बना गई थी। इससे पहले मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट, 22 रन देकर 3 विकेट और 23 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
12.3 की औसत और 6 की इकॉनोमी के साथ वह 4 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं। वह फिलहाल इस टूर्नामेंट के टॉप 10 गेंदबाजों में शुमार हैं।